मुकेश अंबानी ने फिर मारी बाजी, हांगकांग की जीडीपी से अधिक है इन 20 रईस परिवार की संपत्ति

देश के अमीरों की बात आती है तो उसमें शीर्ष पर मुकेश अंबानी का नाम ही आता है। यह सबसे ज्यादा संपत्ति के मालिक है। वहीं एशिया के सबसे अधिक 20 अमीरों में पहले नंबर पर मुकेश अंबानी का नाम आता है। इनके पास 495 अरब डालर की संपत्ति है यहां हांगकांग की जीडीपी से अधिक है।बता दें कि मुकेश अंबानी की फैमिली के बाद करीब 90.3 अरब डॉलर की संपत्ति है जो हांगकांग की जीडीपी से कई गुना अधिक है। इस साल भी अंबानी परिवार शीर्ष पर आए है। लगातार फेहरिस्त में शीर्ष पर बने हुए है।

google news

दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया के हरतोनो काबिज

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया के हरतोनो का नंबर आता है। 36.3 अरब डॉलर की संपत्ति है और वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। भारत का मिस्त्री परिवार इसमें तीसरे नंबर पर आता है इनके पास करीब 34 अरब डालर की संपत्ति है।

महामारी की वजह से इन देशों की घटी जीडीपी

महामारी की जंग से दुनिया के कई देशों की जीडीपी घट गई है। भारत समेत ऐसे कई देश है जो इस समय भी कोरोना जैसी महामारी की जंग से परेशान नजर आ रहे है इसकी वजह से काम धंधे विदेश व्यापार ठप पड़ा है।