10वीं और ग्रेजुएशन पास विद्यार्थियों की बल्ले बल्ले, हर साल मिलेंगे 10 से 60 हजार रुपए, जानिए कैसे

दसवीं पास विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से विद्याधन छात्रवृत्ति की शुरुआत कर दी गई है। इसमें छात्रवृत्ति लेने वाले इच्छुक छात्र छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा। बता दें कि मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो छात्र मेट्रिक 2022 में 75 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर चुके हैं वहां इस छात्रवृत्ति के हकदार माने जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के साथ छात्रों को मैट्रिक का अंकपत्र देना जरूरी है। इसके अलावा जिन छात्रों की पारिवारिक आय दो लाख से कम होगी वहां इस छात्रवृत्ति में शामिल नहीं किए जाएंगे। वहीं इसमें चयनित छात्र-छात्राओं को 10000 रुपए सालाना मिलेंगे।

google news

विद्याधन स्कॉरशिप प्रोग्राम 2022 की शुरूआत

छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। डिग्री कोर्स करने वाले छात्राओं को भी हर साल 10 से 60000 रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। पटना डीईओ अमित कुमार ने कहा कि आर्थिक रूप से वंचित परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए विद्याधन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2022 की शुरुआत की गई है ।इसका मकसद मेधावी छात्रों का पंचायत और प्रखंड स्तर पर चयन करना है। जिससे पैसे के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।

15 अक्टूबर तक आवेदन कर उठाए लाभ

अगर आप भी दसवीं पास विद्यार्थी हैं तो सरकार की तरफ से आपको हर साल 10000 रुपए और ग्रेजुएशन में 60000 रुपए मिलेंगे। इसलिए शिक्षा मंत्रालय की तरफ से विद्याधन छात्रवृत्ति की शुरुआत की गई है। इस योजना का लाभ 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर ले सकते हैं। अगर छात्रों ने मेट्रिक 2022 में 75 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो वहां इस छात्रवृत्ति के हकदार माने जा रहे हैं।

इस छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ छात्रों को मैट्रिक का अंक पत्र देना जरूरी है। इसके अलावा जिन छात्रों की पारिवारिक आय दो लाख से कम होगी वहां इस योजना का लाभ ले सकते हैं। अगर आप इस छात्रवृत्ति के हकदार है तो जल्दी करें और आवेदन कर इसका लाभ ले सकते हैं।

google news