12 करोड़ की ‘द कश्मीर फाइल्स’ 200 करोड़ के पार, अनुपम खेर 1 करोड़, मिथुन चक्रवर्ती समेत जानिए इनकी फीस

देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज हुई। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले किसी भी तरह का कोई प्रमोशन नहीं किया गया। फिल्म के ट्रेड एक्सपर्ट को उम्मीद नहीं थी कि यह फिल्म हिट हो पाएगी, लेकिन अगर इसकी बात करें तो इसने इतिहास रच दिया है। हालांकि इस फिल्म को कम ही सिनेमा स्क्रीन मिली है, लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म अब तक 200 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है। हालांकि इस फिल्म को लेकर लोगों के द्वारा कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं लोगों की मांग के अनुरूप सिनेमा की स्क्रीन्स बढ़ाई गई है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती से लेकर कई सुपर स्टारों ने इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

google news

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों काफी चर्चा में चल रही है। कई लोगों के द्वारा इस फिल्म को देखने के बाद प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। वहीं कई लोगों में इस फिल्म को देखने के बाद गुस्सा भी देखा जा रहा है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को दिखाया गया है। वहीं 12 दिनों के अंदर इस फिल्म ने 190 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। जबकि इस फिल्म को बनाने में 12 करोड़ का बजट लगा था, लेकिन आपको इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि इस फिल्म में काम करने वाले अभी नेताओं ने कितनी फीस ली होगी।

इन कलाकारों ने अभिनय के लिए ली इतनी फीस

दरअसल इस फिल्म में हमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर समेत तमाम बड़े विगत अभिनेता देखने को मिले हैं। इसमें हर अभिनेता ने अलग-अलग फीस ली है। जिसमें अगर बात करें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की तो इन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए करीब 1 करोड़ रुपये की फीस ली। जिसमें इन्होंने पुष्कर नाथ पंडित की भूमिका निभाई है। वहीं मिथुन चक्रवर्ती इन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए लिए हैं। इसमें यहां आईएएस ब्रह्मदत्त के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आए थे।

इनके साथ ही इस फिल्म में कई अभिनेत्रियों ने भी अभिनय किया है। जिसमें पल्लवी जोशी जो राधिका मेनन के रूप में अभिनय करती हुई नजर आई थी। इन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए 50 से 70 लाख रुपए लिए है। वहीं दर्शन कुमार उर्फ कृष्ण पंडित को उनकी भूमिका के लिए 45 लाख रुपये दिए गए है। इसके साथ ही अगर हम इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की बात करें तो उन्हें इस फिल्म के डायरेक्शन के लिए एक करोड़ रुपए की फीस दी गई है। इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों के द्वारा काफी पसंद भी की जा रही है।

google news

दरअसल यह फिल्म 200 करोड़ रुपए की कमाई तक पहुंच चुकी है। वहीं फिल्म के बड़े-बड़े अभिनेताओं के द्वारा ट्वीट कर लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील की जा रही है। हालांकि यह फिल्म को लगे अभी 12 दिन ही हुए हैं, लेकिन अभी यह और भी कमाई कर सकती है और एक बड़ी उपलब्धि के रूप में उभर कर सामने आ रही है।