मध्यप्रदेश में बन रही 183 करोड़ की सिक्सलेन, जानिए चालू होगा काम और मिलेगी सुविधा

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी मध्यप्रदेश को एक के बाद एक सौगात देते जा रहे है। दरअसल कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को 2300 करोड रुपए का तोहफा मिला था। वहीं अब राजधानी भोपाल के रहने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है, जल्दी ही राजधानी कोलार इलाके को एक बहुत चौड़ी और सरपट सड़क मिलने जा रही है। इससे कोलार वासियों के साथ ही मुख्य शहर से यहां आने-जाने वालों को काफी सुविधा मिलेगी।

google news

183 करोड़ रुपए में बनाई जाएगी सिक्स लेन

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलार चौराहे से गोल जोड़ तक नई चौड़ी और सरपट सड़क बनाई जा रही है। यह नई सड़क सिक्स लाइन होगी। इसकी लंबाई 15.10 किलोमीटर तय की गई है। लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बाद इस रोड को बनाना शुरू किया जाएगा। बता दें कि इस सिक्स लेन को बनाने में करीब 183 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस सड़क का निर्माण निजी ग्रुप के द्वारा किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने नगर निगम के चुनाव के पहले ही इस सड़क को नए सिरे से बनाने का टेंडर जारी किया था। अलग-अलग वजह से टेंडर ओपन करने की तारीख आगे बढ़ती रही है।

1 महीने पहले मिली थी सिक्स लेन को मंजूरी

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कहा कि करीब 1 महीने पहले टेक्निकल बिड खोली गई। इसको मंजूरी करीब 1 महीने में मिली है। इसके बाद योजना की फाइनेंसियल बिट खोली गई। सड़क निर्माण का काम बारिश खत्म हो जाने के बाद शुरू होने की संभावना है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने यह बीट शिवराज सरकार की मंजूरी के लिए भेज दी है। इसके बाद रोड निर्माण इसे शुरू करेगा। 8 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इस दौरान यातायात चलता रहेगा। कोलार इलाके को शहर से जोड़ने इस सड़क का कोई अन्य बेहतर विकल्प नहीं होने की वजह से इस सड़क को बनाने का विकल्प चुना गया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक तरफ जहां 6 नेशनल सिक्स लेन बनाने की सौगात मिली है, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को अब नई सिक्स लेन सड़क बनाने की सौगात दी गई है। इस सड़क के बन जाने से कोलार वासियों को काफी फायदा मिलेगा। अभी तक देखा जाता है की सड़क नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में यहां पर लोगों की हर तरह की समस्या खत्म हो जाएगी।

google news