यूक्रेन से वतन वापस लौटे 250 भारतीय, महाराज ने किया एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, कहीं ये बड़ी बात

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध अभी जारी है जिसकी वजह से पूरा विश्व चिंता में है। वहीं भारत के कई लोग यूक्रेन में फंसे हैं इन्हें लाने के लिए भारत से एयर इंडिया की फ्लाइट गई थी। जहां से करीब 250 भारतीयों को दिल्ली एयरपोर्ट लेकर आए हैं। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा गंगा आॅपरेशन चलाया जा रहा है। जिसके तहत यूक्रेन में फंसे करीब 250 भारतीयों को एयर इंडिया के विमान से सुरक्षित रविवार को दिल्ली लेकर पहुंचे, जहां केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनका जोरदार स्वागत किया । इस दौरान सिंधिया के साथ मिनिस्टर आफ स्टेट फॉर एक्सटर्नल अफेयर एंड पार्लियामेंट्री अफेयर्स बी मुरलीधरण भी मौजूद रहे।

google news

250 भारतीयों को सुरक्षा पहुंचाया वतन

दरअसल यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। ऐसे में भारत के कई लोग वहां फंसे हुए उन्हें लाने के लिए अब केंद्र की मोदी सरकार ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया है। जिसके तहत शनिवार को दो एयर इंडिया के विमान यूक्रेन पहुंचे वहां से रविवार को करीब 250 भारतीयों को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट लेकर पहुंचे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीयों का आत्मीय स्वागत किया और कहा कि हम आपका भारत में स्वागत करते हैं। आपको काफी कठिन परिस्थितियों से निकलना पड़ा है, लेकिन आप बिल्कुल चिंता ना करें भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही 130 करोड़ भारतीय आपके साथ खड़े है। हम तब तक नहीं रूकेंगे जब तक युद्ध में फंसे एक-एक भारतीयों को वतन वापस नहीं ले आते है।

हर भारतीय को लेकर आयेंगे वतन वापस- सिंधिया

ज्यातिरादित्य सिंधिया ने एयर इंडिया विमान से भारत पहुंचे भारतीयों से कहा कि हम हर भारतीय की वतन वापसी की गारंटी लेते हैं यह संदेश हर उस इंसान तक पहुंचेगा जो अभी संकट में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और यूक्रेन दोनों सरकार के संपर्क में हैं और लगातार उनसे संपर्क कर शांति बनाने की अपील कर रहे हैं। जब तक युद्ध भूमि में फंसे सभी भारतीयों को वापस सुरक्षित नहीं ले आते तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।

एयर इंडिया के विमान दल को दिया धन्यवाद

वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे सभी भारतीयों का स्वागत करने के साथ ही एयर इंडिया के विमान दल के लोगों को धन्यवाद दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ा हुआ और वहां अभी कई भारतीय फंसे हुए हैं, जिन्हें लाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार का गंगा ऑपरेशन चल रहा है और सभी भारतीयों को जब तक वतन सुरक्षित लेकर नहीं आ जाते तब तक यह अभियान जारी रहेगा।

google news