मध्यप्रदेश में स्थापित होंगे 1 साल में 37 क्लस्टर, 2.37 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, इन जिलों में लगेगी इतनी इंडस्ट्री

मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए शिवराज सरकार के द्वारा लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच अब एक और खबर सामने आई है जिसमें आर्थिक राजधानी इंदौर समेत 22 जिलों में एमएसएमई मंत्रालय द्वारा करीब 1 साल में 37 क्लस्टर लांच करने की तैयारी में है। इसमें करीब 10283.35 करोड़ का निवेश किया जाएगा। शिवराज सरकार के द्वारा 37 क्लस्टर में 3000 उद्योग स्थापित करेंगे। जिससे मध्यप्रदेश में करीब दो लाख 37 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया जाएगा।

google news

मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने दी ये जानकारी

वहीं इस मामले में दैनिक भास्कर को जानकारी देते हुए मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि मध्य प्रदेश में 4 क्लस्टर ने काम शुरू किया है। अगले 3 महीनों में 15 और क्लस्टर का काम शुरू हो जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है जब मध्य प्रदेश के 12 जिलों में एक साथ औद्योगिक विकास को रोजगार के लिए इस तरह के प्रयास से करीब 1 साल में 37 क्लस्टर लांच करेंगे। इसमें बात इंदौर की करें तो यहां पर 6 क्लस्टर स्थापित होंगे। मंत्री का कहना है कि 3000 नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे। जिसमें 65000 लोगों को प्रत्यक्ष और डेढ़ लाख को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री 13 मई को करेंगे लांच

अगर इंदौर की बात करें तो यहां पर 6 क्लस्टर लांच किए जाएंगे जिसमें करीब 588 नए उद्योग स्थापित होंगे। जिसमें 18 हजार 300 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार दिया जाएगा। वहीं इंदौर की बात करें तो यहां पर छह क्लस्टर में करीब 1 हजार 20 करोड़ रुपए की पूंजी का निवेश किया जाएगा ।बताया जा रहा है कि 13 मई को स्टार्टअप लांचिंग के साथ इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्लस्टर को लांच कर देंगे।

वहीं बात उज्जैन, खंडवा और खरगोन की करें तो यहां पर 5 क्लस्टर को लांच किया जाएगा। जिसमें उज्जैन में 10 उद्योग स्थापित है। जिससे 42000 का निवेश के साथ ही 200 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। वहीं खंडवा में ग्रीन क्लस्टर बनेगा, जहां पर 300000000 निवेश करने के साथ ही कई लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा 8 जिलों में फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर बनेंगे। जिसमें 205.20 का निवेश किया जाएगा। वहीं बुरहानपुर में 2 टेक्सटाइल क्लास्टर में 355 उद्योग स्थापित होंगे। इसमें 11600 लोगों को रोजगार मिलेगा इसका निवेश 900 करोड रुपए में किया जाएगा।

google news

इन 22 जिलों में भी होगा क्लास्टर लांच

इसके अलावा अन्य 22 जिलों में भी क्लस्टर लगाए जाएंगे जिसमें नीमच, सतना, सागर, ग्वालियर, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, खरगोन, शहडोल समेत कई जिले शामिल है। जिसमें केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा प्रत्येक सेंटर में मशीनरी और उपकरणों के लिए 20—20 करोड रुपए का अनुदान भी देगी। मंत्री सकलेचा की माने तो मध्य प्रदेश के 8 जिलों में नए एमएसएमई टूल रूम सेंटर बनाएंगे।