Madhya Pradesh: आस्था का केंद्र बनी 6 साल की बालिका, मां, बुआ व मौसी संग कर रही नर्मदा परिक्रमा

Madhya Pradesh: हर साल देशभर से हजारों श्रद्धालु मां नर्मदा की परिक्रमा के लिए दूर-दूर से आते हैं कहा जाता है कि नर्मदा परिक्रमा करना सबसे बड़ा पुण्य और लोगों के लिए बड़े सौभाग्य की बात होती है इससे बड़ा पुण्य और सौभाग्य और कई नहीं हो सकता। बता दें कि नर्मदा परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं को काफी पैदल यात्रा करनी पड़ती है। ऐसा में आपको नर्मदा परिक्रमा करते हुए 25 साल से ऊपर के श्रद्धालु दिखाई देंगे।

google news
Narmda Parikrma 1

लेकिन इन दिनों एक बच्ची लोगों के लिए बड़ा आस्था का केंद्र बनी हुई हैं। जो इन दिनों मध्यप्रदेश में नर्मदा परिक्रमा करती हुई देखी गई है। बता दें कि यहां बच्ची केवल 6 साल की है जो अपनी बुआ, मौसी के साथ में नर्मदा परिक्रमा करती हुई नजर आई है। इतनी छोटी बच्ची के अंदर ऐसी आस्था देख लोग दूर-दूर से इस बच्ची से मिलने के लिए आ रहे हैं आए दिन इस बच्ची से जुड़े कई वीडियो चर्चाओं का विषय बने रहते हैं।

शिक्षा व आध्यात्म से जुड़ा है परिवार

गौरतलब है कि यह बच्ची महाराष्ट्र डुलिया की रहने वाली है जिसका नाम श्रुति है जिस उम्र में बच्चे स्कूल जाते हैं कुछ उम्र में रुचि आध्यात्म से जुड़ चुकी है बताया जाता है कि उनका ज्यादातर परिवार अध्यात्म से जुड़ा है और भगवान के प्रति काफी ज्यादा समर्पित है उनकी मौसी कथावाचक है ऐसे में वहां उनसे काफी कुछ सीख चुकी है ऐसे में उन्होंने खुद मन बनाया की बात खुद नर्मदा परिक्रमा करेंगी और अपनी मौसी और बुआ के साथ निकल पड़ी हैं।

बता दें कि पिछले काफी समय से श्रुति मौसी और बुआ के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। 6 साल की छोटी सी बच्ची की आस्था देखकर लोग बच्ची को देवी का दर्जा दे चुके हैं और जो भी एक बच्चे से मिलता है वाह उनके चरण स्पर्श करता है। परिक्रमा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना इस परिक्रमा के दौरान 30 किलोमीटर से ज्यादा चलना पड़ता है लेकिन श्रुति इस यात्रा को और इस दूरी को आसानी से तय कर लेती इतना ही नहीं वह लोगों से आगे निकल जाती है और तेज चलती है।

google news