इंदौर के नए रेलवे स्टेशन में नजर आएगी राजबाड़ा की झलक, आधुनिक सुविधा से लैस स्टेशन में मिलेगी ये सुविधा

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को एक बाद एक सौगात मिल रही है। इसी बीच इंदौर में अब जल्द ही रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने वाली है। बता दें कि इंदौर में बन रहे नए रेलवे स्टेशन की इमारत को देखकर राजबाड़ा की अनुभूति होगी। इस स्टेशन निर्माण की योजना बदली है। नई योजना के तहत शहर के ऐतिहासिक महत्व को स्टेशन पर दर्शाया जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले यात्री शहर के गौरव को जान सके। इतना ही नहीं स्टेशन पर राजबाड़ा के साथ ही देवी अहिल्या और उनके शासनकाल की झलक भी नजर आएगी।

google news

बता दें कि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नए रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है।सांसद शंकर लालवानी की अगुआई में निर्माण की रूपरेखा बनाई गई है। अनुमान है कि अप्रैल में स्टेशन निर्माण की योजना सामने आने के बाद लालवानी ने ऑनलाइन सुझाव मांगे थे। शहर की ऐतिहासिक विरासत को निर्माण में शामिल करने के सुझाव बड़ी संख्या में आए थे। देश के कई रेलवे स्टेशन का निर्माण स्थानीय धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसलिए इंदौर के रेलवे स्टेशन का निर्माण भी शहर के गौरव राजवाड़ा की आकृतिक पर किया जायेगा।

जानिए क्या-क्या मिलेगा सुविधा

इस रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है। जानकारी मिली है कि इसका काम 2 चरणों में किया जाएगा। इसे रेलवे खुद बनाएगा। इस रेलवे स्टेशन के पहले चरण में स्टेशन का सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के लिए 450 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे। वहीं इस रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग ऐतिहासिक तर्ज पर की जायेगी।

जानिए कितने चरणों में होगा निर्माण

बता दें कि इस रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य 2 चरणों में किया जायेगा। अप्रैल में 12 हजार यात्रियों की क्षमा के अनुसार इसकी डिजाइन तय की गई थी वहीं इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर 2200 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा था, लेकिन 50 साल की जरूरतों के हिसाब से रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधा से लैस किया जाएगा। स्टेशन पर ऑटोमेशन, एआइ आधारित सर्विसेस,लिफ्ट, एस्क्लेटर समेत मॉल, फाइव स्टार होटल अन्य की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही पीपीपी मॉडल के तहत एक बार में ही निर्माण होना था, लेकिन अब दो चरणों में काम पूरा किया जायेगा।

google news