भूखें बच्चों का पेट पालने को बेबस मां, तपती धूप में बैलगाड़ी खींचती आई नजर, वीड़ियो देखकर निकल पड़ेंगे आंसू

इस समय महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है। हम यह नहीं कहते हैं बल्कि महिलाओं का जज्बा देख कर लगता है। महिलाएं अपने घर परिवार को संभालने से लेकर अपने बच्चों की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाती है। यकीन मानिए महिलाएं को सब कुछ कर सकती है। मध्य प्रदेश ऐसे ही तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे जब उसे एक बच्चे के साथ एक भारी गाड़ी को ढेर सारे सामान के साथ खींचते हुए देखा गया तो सभी हैरान रह गए। टि्वटर यूजर्स द्वारा इस पोस्ट को किए गए एक वीडियो में बुजुर्ग महिला व्यस्त व्यस्त सड़क पर अपने दम पर एक भारी बैलगाड़ी खींचती हुई नजर आई है।

google news

महिला बच्चों का पेट पालने के लिए गाड़ी खींचते आई नजर

दरअसल सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के राजगढ़ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला गाड़ी को ढेर सारे सामान के साथ खींचते ही नजर आ रही है। महिला को भीषण गर्मी में भारी गाड़ी खींचते हुए देखा गया ।वहां अपने चार बच्चों के पेट पालने के लिए इतनी मेहनत करती हुई नजर आई ।गाड़ी पर बहुत सारा सामान लगा हुआ है और उसके ऊपर एक बच्चा बैठा हुआ नजर आ रहा है । वीडियो में सड़क के किनारे कारों को दौड़ते हुए भी देखा जा सकता है। हालांकि महिला के चेहरे पर बड़ी मुस्कान है, लेकिन वहां अंदर से बहुत ही ताकतवर और दृढ़ संकल्पी भी है।

महिलाओं को एक वक्त खाना मिलना भी मुस्किल

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोगों की तरफ से कई तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आना शुरू हो गई है कुछ लोगों ने जब इस दृश्य को देखा तो इसे फिल्म मदर इंडिया के प्रसिद्ध दृष्टि से जुड़ा है एक विधवा महिला की कहानी है और जीवन के साथ अपनी लड़ाई लड़ती नजर आ रही है वीडियो के कैप्शन में लिखा मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक महिला भूखे बच्चों को खाना खिलाने के लिए बैल की तरह बैलगाड़ी की नजर आई है महिला चार बच्चों की मां है पति का निधन हो गया है उसके बाद रहने और खाने के लिए कोई जगह नहीं बची है ऐसे में वहां 24 घंटे में एक बार मुश्किल से खाना खा पाती है और जिंदगी से लड़ाई लड़ रही है

हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है इस महिला का नाम लक्ष्मीबाई है और वह राजगढ़ से सारंगपुर की यात्रा कर रही है। दोनों स्थानों की बीच की दूरी करीब 29 किलोमीटर की है। वहां कहती हुई नजर आ रही है कि आश्रय और भोजन के बिना है और अब उसका पति नहीं है उसे दुख के साथ स्वीकार किया कि सारी जिम्मेदारियां उसके कंधों पर हैं और दिन में एक बार का भोजन भी मिलना मुश्किल हो रहा है। महिला को देखकर बाइक पर सवार दो लोग रुके और उससे पूछते हैं कि कहां तक ले जाओगे, जवाब में महिला ने कहा सारंगपुर तक। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहा है।

google news