मध्यप्रदेश में कारम डैम को बचाने के लिए खोदा पहाड़, भीषण संकट से बचाने के लिए सेना और एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

मध्य प्रदेश में इस समय झमाझम बारिश हो रही है । बारिश की वजह से नदी नालों के साथ ही नर्मदा नदी उफान पर है ।धार जिले के कारण नदी पर बने डैम के टूटने की संभावना बनी हुई है। इसको लेकर प्रशासन द्वारा देन को बचाने के लिए कोशिश की जा रही है ।वहीं डैम से पानी निकालने के लिए पास ही एक पहाड़ी को खोजने का काम भी किया जा रहा है। इसके साथ ही सेना और एनडीआरएफ की टीम मोर्चा संभाले हुए खड़ी हुई है जिन गांव में पानी जाने का खतरा बना हुआ है उसे पहले ही खाली करा दिया गया है ।जानकारी मिली है कि अभी तक 18 गांवों को खाली करा दिया गया है।

google news

सुबह 4 बजे कलेक्टर ने किया डैम का निरीक्षण

मध्य प्रदेश में इस समय आफत की बारिश बरस रही है। झमाझम बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है ।नदी नाले के साथ ही नर्मदा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं कारण डैम को टूटने से बचाने के लिए प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है। इसी के साथ ही सेना और एनडीआरएफ की टीम भी मोर्चा संभाले खड़ी हुई है ।रात दिन के पास वाली एक पहाड़ी को खो दिया गया है, ताकि पानी को निकाला जा सके ।वहीं सुबह 4 बजे कलेक्टर ने खुदाई का निरीक्षण किया।

सेना और एनडीआरएफ की टीम मौजूद

बता दें कि एहतियातन के तौर पर सेना और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद हैं ।यदि डैम में किसी भी तरह की कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तो तुरंत बचाव कार्य तेजी से किया जा सकेगा। वहीं दिल्ली भोपाल बड़ोदरा सूरत की एनडीआरएफ की टीम में धार के लिए रवाना हो गई है। हर यूनिट में 30 से अधिक प्रशिक्षित जवान शामिल रहेंगे ।डैम के गेट खोलने की लगातार कोशिश जारी है, लेकिन इंजीनियर की टीम गेट का साइफन भी खोल पाए पानी के प्रेशर के चलते इंजीनियर सफल नहीं हुए वरना अब तक देव खाली हो गया होता । ओएनएसए कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा धार जिले में कोरम नदी पर्यटन बनाया गया। 75 प्रतिशत का काम पूरा हो चुका है। अगर बारिश हो गई तो डैम के टूटने का खतरा और अधिक बढ़ जाएगा।

जानकारी मिली है कि प्रशासन ने धार जिले के 11 गांव खाली करा दी है। साथ ही खरगोन जिले के 6 गांव भी शामिल है ।प्रशासन के द्वारा क्षेत्र में धारा 144 भी लगा दी गई है ।देर रात मंत्री तुलसीराम सिलावट और राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार इस पर नजर बनाए हुए बैठे हैं।

google news