यूपी से मजदूरी के लिए मप्र आया शख्स, अचानक खुल गई किस्मत 1 दिन में बना लखपति

कहते हैं जब इंसान के दिन और किस्मत अच्छी हो तो कायनात को भी जीत सकता है। व्यक्ति की किस्मत कब पलट जाए कोई नहीं जानता है और कब रंग से राजा बन जाए कोई नहीं जानता जान सकता है। बीते दिनों ही दो मजदूरों को करोड़ों रुपए के बेशकीमती हीरे मिले थे। हाल ही में यूपी से मजदूरी की तलाश में मध्यप्रदेश आए एक शख्स को 10 लाख का बेशकीमती हीरा मिला है। दरअसल यह हीरा 4.57 कैरेट का है और यह हीरा उसे खुदाई के दौरान मिला है अभी हीरे की नीलामी की जाएगी और उस में से 11.5 प्रतिशत रायलटी काटकर बाकी के सारे पैसे उस शख्स को दिए जाएंगे।

google news

कहते किस्मत कभी भी किसी पर भी मेहरबान हो जाती है और वहां कब रंग से राजा बन जाए कोई नहीं जान सकता है। ऐसा ही मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हुआ है, जहां यूपी से मजदूरी करने के लिए एक मजदूर पर दीपावली से पहले ही माता लक्ष्मी प्रसन्न हो गई यह पहला मौका नहीं है जब किसी को इस तरह का हीरा मिला है इससे पहले भी मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले 2 मजदूरों को दो बेशकीमती हीरे मिले थे जिसमें एक 7.44 कैरेट का था तो वहीं दूसरा 14.98 कैरेट का जिसमें 1 की 30 लाख रुपए कीमत थी तो वही दूसरे की उससे दोगुनी थी।

मजदूरी के यूपी से मप्र आया था राणा प्रताप

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी से बेरोजगार युवक जिसका नाम राणा प्रताप था वहां मजदूरी की तलाश में मध्यप्रदेश आया था और मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में खदान में काम करने लगा था। खदान में काम करने के दौरान उसे एक हीरा मिला और हीरा बहुत ही बेशकीमती था। हीरे का वजन 4.57 कैरेट है जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

4.57 कैरेट का हीरा

हीरा मिलने से बहुत खुश नजर है शख्स

हीरे के बारे में राणा प्रताप का कहना है कि उसे हीरा मिला है जिसकी वजह से वह बहुत खुश है। उसका मानना है कि उसकी मेहनत का असर है कि उसे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वहीं राणा प्रताप सिंह ने हीरे के मिलने वाले रुपयों के बारे में कहा कि वहां एक घर बनवायेगा और बाकी बचे पैसे अपने बच्चों की शिक्षा में लगाएगा और इसके बाद दोगुनी मेहनत करेगा।

google news

गौरतलब है कि इससे पहले मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बीते दिनों भी दो मजदूर दिलीप मिस्त्री और लखन यादव दोनों को 2 अलग-अलग बेस कीमती हीरे मिले थे। ये मजदूर जुरापुर खदान में खुदाई कर रहे थे उसी समय दिलीप को की 7.44 कैरेट तो वहीं लखन यादव को 14.98 कैरेट के 2 हीरे मिले थे। वहीं अभी तक इन ​हीरों की कीमत का अनुमान नहीं लगाया गया है, लेकिन ​अनुपम सिंह का कहना है इसका मूल्य अधिकारियों के द्वारा तय किया जायेगा।