आखिर क्यों सिम एक कोने से होता है कटा, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, 99 प्रतिशत लोगों को नहीं है पता

आधुनिक और इंटरनेट के दौर में मोबाइल फोन इंसान के सबसे अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में कई लोग मोबाइल की स्क्रीन पर घंटों बिता देते हैं ।लगातार मोबाइल स्मार्ट होते जा रहे हैं और यही वजह है कि अब मोबाइल की मदद से लोगों के काम भी आसान हो गए है, लेकिन इसमें सबसे जरूरी पार्ट्स सिम कार्ड है जिसकी मदद से मोबाइल में नेटवर्क मिलते हैं। इसकी मदद से मोबाइल में इंटरनेट मैसेज और कॉल का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपने कभी सिम कार्ड को ध्यान से देखा है तो उसमें एक साइड कट लगा नजर आता है। लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जिन्हें यह पता है कि सिम को एक साइड से क्यों काटा जाता है आइए जानते हैं।

google news

पहले होता था सिम कार्ड का ऐसा आकार

भारत में कई टेलीकॉम कंपनियों की सिम निकाली गई है। सभी कंपनियों के सिम आकार में एक जैसी होती है, लेकिन इनकी साइज अलग-अलग होती है। कई लोगों को यह नहीं पता होता है कि सिम कार्ड एक साइड से कटा हुआ क्यों होता है। अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो हम आज आपको सिम के एक साइड से कटे होने के राज के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसा केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में होता है। शुरुआत में जब सिम कार्ड बने थे तब यह साइट से कटे हुए नहीं थे। जब मोबाइल फोन के लिए सिम कार्ड डिजाइन किए गए थे तो उसका आकार बहुत ही नॉर्मल और चौकोर हुआ करता था, लेकिन आधुनिक दौर में सिम का आकार भी बदलता चला गया।

इस कारण काटते है सिम कार्ड

बता दें कि इससे पहले जब टेलीकॉम कंपनियां सिम निकालती थी तो वहां नॉर्मल होती थी, लेकिन अब इन सिम को साइड से काटे जाने लगा है। जब सिम कार्ड चौकोर हुआ करते थे तब लोगों को यह समझने में काफी परेशानी होती थी कि सिम का सीधा और उल्टा हिस्सा कौन सा है। ऐसे में कई बार सीन को उल्टा डाल देते थे। इस कारण इसे बाद में निकालने में काफी परेशानी होती थी। कई बार इस तरह से सिम कच्ची खराब भी हो जाता था। इसकी वजह से इसमें बदलाव किया गया है।

लोगों की परेशानी को देखते लिया फैसला

लोगों को सिम में कई तरह की परेशानी आती थी। इसकी वजह से सभी टेलीकॉम कंपनियों ने इसकी डिजाइन में बदलाव किया था। कंपनियों ने सिम कार्ड को एक कोने से काट दिया। इस वजह से लोगों को मोबाइल फोन में सिम कार्ड लगाने और निकालने में काफी आसानी होती थी। सिम कार्ड में कट लगाने की वजह से एक खांचे का निर्माण हो गया था ।ऐसे में लोगों को सिम कार्ड उपयोग करने में सुविधा होती जिसकी वजह से आने टेलीकॉम कंपनियों ने सिम कार्ड को नई कट वाले डिजाइन के साथ बेचना शुरू कर दिया था।

google news