अमूल के बाद सांची ने दिया आमजनता को तगड़ा झटका, दूध की कीमतों में कर दी भारी बढ़ोतरी, 20 अगस्त से लागू होगी नई दरें

देशभर में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ती महंगाई की वजह से आम जनता परेशान है। बीते कुछ दिनों पहले, जहां अमूल और मदर डेयरी ने अपनी कीमतों में बढ़ोतरी की थी। ऐसे में एक बार फिर मध्यप्रदेश में सांची ने अपनी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। भोपाल दुग्ध संघ की ओर से जारी आदेश के अनुसार दूध की कीमतों में प्रति लीटर के हिसाब से 2 रुपए लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। बढ़े हुए दाम 20 अगस्त से पूरे मध्यप्रदेश में लागू किए जाएंगे। सांची ने इससे पहले मार्च महीने में दूध की कीमत बढ़ाई थी।

google news

20 अगस्त से लागू होगी बढ़ी हुई कीमत

दरअसल मध्यप्रदेश में एक तरफ पेट्रोल डीजल के भाव की कीमत बढ़ी हुई है। हालांकि अभी कुछ दिनों से पेट्रोल.डीजल की कीमतें नहीं बढ़ी है। अमूल दूध ने कीमतों में बढ़ोतरी की थी। ऐसे में अब सांची ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि दूध की बढ़ी हुई कीमत 20 अगस्त से पूरे प्रदेश भर में लागू की जाएगी। इससे पहले मार्च महीने में सांची ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। बढ़ी हुई दरों में क्रीम गोल्ड, स्टैंडर्ड, डोंट, चाय स्पेशल समेत कई कैटेगरी के दूध की कीमतें बढ़ाई गई। दाम बढ़ने की वजह से आम जनता को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है।

जानिए सांची दूध की नई कीमतें

बता दें कि सांची के दूध की बढ़ी कीमत के बाद अब आम जनता को प्रति लीटर पर 2 रुपए अधिक देना पड़ेंगे। सांची का फुल क्रीम दूध अभी 29 रुपए में आधा लीटर मिलता था, लेकिन अब 30 रुपए में मिलेगा । वही 1 लीटर का पैकेट 57 रुपए प्रति लीटर में मिलता था, लेकिन अब इसमें 59 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पैसा देना पड़ेगा। दूध शक्ति का आधा लीटर का पैकेट जहां 27 रुपए के बजाय अब 28 रुपए में मिलेगा।

टोंड मिल्क का आधा लीटर का पैकेट 24 की बजाय अब 25 रुपए में खरीदना पड़ेगा। इसके अलावा चाय स्पेशल का 1 लीटर का पैकेट जो अभी 47 रुपए का था। वहां अब 49 रुपए में मिलेगा ।इसी तरह चाह मिल्क का पैकेट भी 52 रुपए के बजाय अब 54 रुपए में मिलेगा ।इसी तरह कई क्वालिटी के दूध की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।

google news

कांग्रसे ने लगाए ये आरोप

सांची की तरफ से बढ़ाई गई दूध कीमत के बाद कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने अपने बयान में बताया बीजेपी सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा रही है। अंग्रेज के जमाने में दूध का दाम लीटर के हिसाब से लिया जाता था, लेकिन अब बूंद बूंद के हिसाब से लिया जा रहा है। अभी आलम है कि गरीब के बच्चों को दूध पीने को नहीं मिल रहा। वहीं बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने बताया कि दूध और डेयरी के प्रोडक्ट के दाम सरकार ने महंगे नहीं की है। किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए अब दुग्ध संघ दाम बढ़ाने का फैसला कर रही है। हालांकि यह जरूर है कि महंगाई दूध की वजह से आम जनता की जेब पर बड़ा असर पड़ा है।