महाकाल लोक के बाद उज्जैन के नाम दर्ज होने वाला है एक और कीर्तिमान, इस दिन होगा लोकार्पण

12 ज्योतिर्लिंगों में विवेक बाबा महाकाल की उज्जैन नगरी में मौजूद है हमेशा ही हम अपने चमत्कारों को श्रद्धालुओं को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। बता दें कि महाकाल नगरी हमेशा आकर्षण का केंद्र रही है। ऐसे में पिछले महीने ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तकरीबन 850 करोड़ रुपए की लागत से बने महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण किया गया। जहां पर रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाकाल लोक को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। यह अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है।

google news
Vedic Clock Ujjain

उज्जैन नगरी बाबा महाकाल की वजह से हमेशा ही काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसे में उज्जैन नगरी के नाम एक और कीर्तिमान जल्द ही दर्ज होने वाला है जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही इस शुभ मुहूर्त के साथ उज्जैन नगरी में विश्व की पहली वैदिक घड़ी का लोकार्पण किया जाना है इसे पूर्ण रुप से तैयार कर दिया गया है। इस गाड़ी की खासियत यह है कि इसमें चंद्र ग्रहण सूर्य ग्रहण राशि चक्र क्या अलावा और भी जानकारियां दिखाई जाएंगी।

टावर पर लगेगा टेलीस्कोप

गौरतलब है कि इस गाड़ी को उज्जैन के जंतर मंतर पर लगाया जाना है हालांकि इस के लोकार्पण के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि इसका लोकार्पण गुड़ी पड़वा के मौके दिनांक 23 मार्च 2023 को किया जाना है। किस वैदिक घड़ी की खासियत यह है कि इसे आप अपने सेल फोन पर एप्लीकेशन के माध्यम से भी देख सकते हैं। एक करोड़ 58 लाख की मदद से बनी वैदिक गाड़ी को बनाने के लिए नासा से भी मदद ली गई है। यह घड़ी वैदिक काल गणना के सिद्धांतों पर चलती हैं।

Vedic Clock Ujjain 1

इतना ही नहीं यह वैदिक घड़ी सूर्योदय, सूर्यास्त के साथ ग्रह योग, चंद्र की स्थिति, नक्षत्र, चौघड़िया, भद्रा, सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण को दिखाएगी साथ में मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से भी इसे देखा जा सकेगा। घड़ी के बारे में जानकारी देते हुए डॉ मोहन यादव ने बताया है कि गाड़ी के टावर पर एक टेलीस्कोप गिराया जाएगा गौरतलब है कि चालू होने के बाद उज्जैन नगरी में यहां भी लोगों के लिए है दर्शनीय नजारा होने वाला है।

google news