उड़ने वाली बाइक के बाद अब बाजार में आई सड़क पर तैरने वाली कार, जानिए खासियत

दुनिया में हर दिन कई तरह के अविष्कार होते हैं। कुछ दिनों पहले आपको हमारे आर्टिकल में हवा में उड़ने वाली बाइक के बारे में बताया था। इसी बीच अब हाल ही में तैरने वाली कार आ गई है। इसका सफलतापूर्वक परीक्षण भी कर लिया गया है। इस तरह के अजूबे आपने फिल्मी दुनिया में जरूर देखे होंगे लेकिन अब रियल में इस तरह के अविष्कार हो रहे हैं जिस कार की हम बात कर रहे हैं वहां माइलेज के मामले में भी काफी दमदार है।

google news

2800 किलोग्राम वजनी है ये कार

नए अविष्कारों और तकनीक में चीन ने एक बड़ा कमाल कर दिखाया है। एक ऐसी कार का सफलतापूर्वक परीक्षण कर दिया है जो सड़क पर हवा में तैर सकती है ।बताया जा रहा है। यह कार चुंबकीय तकनीक पर आधारित है जो भविष्य में आने वाली फ्लाइंग कारों की तरह एक बड़ा कदम हो सकती है। या यूं कहें यह अपने आप में एक अनोखी पहल है इसके परीक्षण के बाद बताया गया कि 2800 किलोग्राम वजनी कार जो अपने टायरों पर चलने के बजाय एक चुंबकीय क्षेत्र के माध्यम से सड़क की सतह से 35 मिली मीटर ऊपर हवा में तैरती है। चीन में मैग्लेव तकनीक पर बनी इस कार्य का परीक्षण चेंगदू के जिया ओतोंग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने किया है।

जानिए कितना माइलेज देती है ये कार

बता दें कि टेस्ट में यह मैग्लेव कार 230 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड से दौड़ती है। राष्ट्रीय राजमार्ग की गति सीमा के दोगुने से भी अधिक है। सरकारी परिवहन अधिकारियों ने हाई स्पीड ड्राइविंग सुरक्षा उपायों पर शोध किए हैं। हालांकि वाहनों के विकास पर काम करने वाले विश्वविद्यालय के प्रोफेसर देंग के अनुसार यात्री कारों के लिए चंबा की उत्तोलन को अपनाने से उर्जा की खपत को कम कर सकते हैं।

दरअसल दुनिया के सबसे पुराने कमर्शियल मैगलेव ट्रेन सिस्टम में से एक है जो अभी भी संचालन में है। 431 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक ट्रेन कही जाती है ।चीन में एक 600 किलोमीटर प्रति घंटे की हाई स्पीड ट्रेन का भी अनावरण हो गया है। हालांकि दुनिया में कई तरह के अविष्कार हो रहे हैं ऐसे में हवा में उड़ने वाली बाइक के बाद अब तैरने वाली कार आ गई है जो कि भविष्य में लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगी।

google news