मध्यप्रदेश में धार के बाद इस डैम पर आया संकट!, घोघरी बांध में आई दरार से मचा हड़कंप, प्रशासन ने इतने गांव कराए खाली

मध्य प्रदेश में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। वहीं कई जिलों में नदी नाले उफान पर होने के साथ ही नर्मदा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं बात अगर उमरिया जिले की करें तो यहां पर 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से घोघरी बांध में दरार पड़ गई है और बांध के टूटने का खतरा उत्पन्न हो गया है ।बांध टूटने के डर से उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और खतरे को देखते हुए 3 गांव के तटवर्ती निवासियों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।

google news

घोघरी बांध में दरार पड़ने से 3 गांव कराए खाली

दरअसल उमरिया जिले के घोघरी बांध में दरार पड़ गई है। इसके लीकेज होने की जानकारी जैसे ही उच्च अधिकारियों को लगी तो रात को ही मौके पर पहुंच गए और खतरे को देखते हुए 3 गांव के तटवर्ती निवासियों को दूसरी जगह भेजा गया। बता दें कि बांध में लीकेज होने की वजह से पानी निकल रहा है। मामले की जानकारी प्रशासन को लगी तो कलेक्टर एसपी समेत सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारी देर रात बांध के पास पहुंचे और हालत का जायजा लिया।

इस जिले में 36 घंटे से हो रही बारिश

अधिकारियों ने बांध के सीमा से लगे नीमा बडखेरा पठारी की निचली सीमा में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सिंचाई विभाग के इंजीनियर बांध में आई दरार इसकी जांच करने में लगे हैं ।वहीं जरूरत पड़ने पर बांध के किनारे रास्ता बनाकर बांध खाली भी कराया जा सकेगा। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर आ गए हैं। सिवनी जिले में बीते 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है ।इसके चलते एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के संजय सरोवर बांध में पानी का जलस्तर बढ़ गया है।

संजय सरोवर बांध का वर्तमान जलस्तर 517 मीटर है। लगातार बारिश की वजह से बांध के 10 में से चार गेट खोल दिए गए हैं। इसमें 20000 घन मीटर पानी हर सेकंड छोड़ा जा रहा है। पानी के बहाव क्षेत्र से जुड़े गांव और निचली बस्तियों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

google news