मध्यप्रदेश में फिर मचा क्लोरीन के रिसाव से हड़कंप, याद आई 1984 की वो खौफनाक रात

Clorine Gas Leak in Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब एक टैंक में क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा। कई लोगों की आंखों में जलने की शिकायत आने लगी ।मामले की खबर लगते ही प्रशासन हरकत में आ गया और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची जहां कई लोगों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

google news
Clorine Gas Leak Madhya Pradesh

1984 के हादसे की आ गई याद

मामला भोपाल की ईदगाह इलाके के स्थित मदर इंडिया कॉलोनी का है। यहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन गैस लीक होने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई । क्लोरीन गैस के रिसाव से इलाके में कई लोग बहुत अधिक सहम गए थे। 1984 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भयानक हादसा भी हो गया था। इसमें कई लोगों की जान तक चली गई थी। हानिकारक गैस रिसाव से हजारों लोग कई बीमारियों से पीड़ित हो गए थे। 1984 को 2—3 दिसंबर की रात भोपाल में यूनियन कार्बाइड कारखाने से गैस छोड़ी गई थी इलाके के कई लोग इसकी चपेट में आ गए थे।

मंत्री विश्वास सारंग ने लिया जायजा

इस घटना के बाद चिकित्सा और शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात भी की और कहा था कि हालात पर काबू कर लिया गया है किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। किसी भी शख्स की आंखों में जलन या सांस लेने में समस्या की शिकायत होती है तो मेडिकल टीमों को तैनात कर दिया जाएगा। हम इस स्तर पर और कुछ भी कहने में असमर्थ है यह कैसे हुआ है यह जानने के लिए मामले की जांच भी की जा रही है।

इस हादसे को भला कौन भूल सकता है ।आज भी यह हादसा याद है लेकिन अचानक भोपाल में मौजूद ईदगाह इलाके में क्लोरीन गैस के रिसाव होने से हड़कंप मच गया। ऐसे में प्रशासन हरकत में आ गया और इस मामले में छानबीन करने में लगा हुआ है।

google news