मध्यप्रदेश में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन, 14 जिलों के 80 ​हजार युवा होंगे शामिल, जानिए कब होगी शुरूआत

देश सेवा का जज्बा रखने वाले अग्निवीर युवाओं के लिए जल्दी ही मध्य प्रदेश के सागर जिले में अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन शुरू हो रहा है। इस भर्ती रैली का आयोजन 7 से 16 अक्टूबर के बीच किया जाएगा जिसमें जिन युवाओं ने अग्निवीर योजना के तहत आवेदन किया है उन्हें इसमें भाग लेने का अवसर मिलेगा। बता दें कि अग्निवीर सेना भर्ती रैली सागर जिले के साथ इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज परिसर में आयोजित की जाएगी ।

google news

10 दिवसीय अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा देश के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना शुरू की गई थी जिसमें इन युवाओं को इस योजना के तहत देश सेवा करने का मौका दिया जा रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश के सागर जिले के शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियर कॉलेज में 10 दिवसीय अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के 14 जिलों के करीब 80000 युवा इसमें शामिल होंगे। वहीं इसको लेकर अब जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

इन 14 जिलों के युवा होंगे शामिल

इस भर्ती रैली की जिम्मेदारी सागर जिले के अलग-अलग विभागों को दी गई है। रेलवे स्टेशन से लेकर भर्ती ग्राउंड तक पहुंचने के लिए युवाओं के लिए खासा इंतजाम किया गया है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। वहीं इस भर्ती रैली में 14 जिलों के युवा शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। जिसमें बसों को अस्थाई परमिट देने और पार्किंग की व्यवस्था भी कराई जाएगी। इस रैली में टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, शिवपुरी, दतिया, छतरपुर, सागर, अशोकनगर, शिवपुरी, गुना, मुरैना, और ग्वालियर के करीब 80000 युवा शामिल होंगे। इस भर्ती रैली का आयोजन 10 दिनों तक चलेगा। जिसमें एक साथ युवाओं की भीड़ जमा ना हो सके और व्यवस्थाएं अच्छी बनी रहे।

इसके साथ ही सरकार की तरफ से युवाओं को आने-जाने की सुविधा भी दी गई है ।मकरोनिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्थाई स्टॉपेज के लिए भी रेलवे अधिकारियों से बातचीत की गई है। जिससे कि इन युवाओं को आने-जाने में किसी भी तरह की परेशानियों से नहीं गुजरना पड़े ।इस भर्ती के लिए सेना के 150 अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

google news