मध्यप्रदेश की राजधानी में झील के ऊपर चलेगी हवाई बस, इंदौर, भोपाल, जबलपुर को मिलेगी ये सौगात, सुनें क्या बोले- केंद्रीय मंत्री गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा मध्यप्रदेश को एक के बाद एक सौगात दी जा रही है, जहां एक और बीते दिनों इंदौर को नेशनल हाईवे की सौगात मिली थी। इसी तरह अब ग्वालियर जिले को भी ग्वालियर आगरा 6 लेन हाईवे को मंजूरी प्रदान की गई है। ग्वालियर चंबल अंचल में 1128 करोड़ की लागत से 222 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया है।

google news

इन जिलों को भी मिली कई मंजूरी

दरअसल ग्वालियर जिले में आईआईआईटीएम कॉलेज के सामने एक समारोह आयोजित किया गया। इसमें शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर आगरा सिक्स लेन हाईवे को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस मौके पर केंद्रीय नितिन गडकरी ने कहा कि भोपाल इंदौर और जबलपुर में इलाज स्थित पार्क बनाए जाएंगे। बेंगलुरु की तर्ज पर भोपाल में झील के ऊपर हवाई बस चलाई जाएगी। वहीं ंउज्जैन, सीहोर, ग्वालियर, सलकनपुर और धार समेत प्रदेश के 15 रोपवे को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

222 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर चंबल अंचल में 1128 करोड़ की लागत से 222 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने ग्वालियर आगरा के बीच 87 से किलोमीटर लंबे ग्रीन बिल्ड सिक्स लाइन हाईवे को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके अलावा गुना में रिंग रोड को भी मंजूरी दी है। आगरा ग्वालियर के सिक्स लाइन हाईवे के बाद ग्वालियर से दिल्ली तक की दूरी अब 3 घंटे में पूरी हो जाएगी। वहीं ग्वालियर, चंबल अंचल समेत राजस्थान और उत्तर प्रदेश के आगरा में व्यापारियों को गति प्रदान की जाएगी।

वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एलिवेटेड रोड के पहले पेज को मंजूरी के लिए धन्यवाद दिया है ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली से आगरा तक आ जाते हैं, लेकिन आगरा से ग्वालियर आने में 100 किलोमीटर का सफर 2ः30 से 3 घंटे में पूरा हो पाता है ।इसलिए केंद्रीय मंत्री से आगरा ग्वालियर के बीच सिक्स लेन रोड की मांग की है ।वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चंबल से ग्वालियर पानी लाने के प्रोजेक्ट पर भी मंजूरी के लिए निवेदन किया है।

google news

ग्वालियर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वर्णरेखा नाले पर 80129 करोड़ की लागत से करीब 14 किलोमीटर एलिवेटेड रोड के पहले पेज में करीब 447 करोड़ की लागत से लक्ष्मी बाई समाधि से आईआईआईटीएम तक सड़क बनाई जाएगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय अड्डा की आधारशिला भी रखेंगे ।इसके अलावा मुरैना रोड स्थित आई आई आई टी एम के सामने एलिवेटेड रोड के भूमि पूजन समारोह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री नितिन गडकरी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।