यूक्रेन के लिए एयर इंडिया ने फरी उड़ान, युद्ध क्षेत्र में फंसे भारतीयों को वापस लेकर आयेगी वतन

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव की स्थिति अब कम होने का नाम नहीं ले रही है। यूक्रेन में फंसे कई भारतीयों को लाने के लिए अब केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कदम आगे बढ़ा लिए है। वहीं इन भारतीयों को लाने के लिए अब एयर इंडिया समेत कई एयर लाइंस तैयार हो गया है। दरअसल शनिवार तड़के 2 बजे भारत से यूक्रेन के लिए 2 प्लेनों ने उड़ान भर ली है। भारतीय निकासी दल रोमानियाई सीमाओं पर पहुंच गई है। जो यूक्रेन की राजधानी कीवी से लगभग 12 घंटे की ड्राइव पर है।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय रूस और यूक्रेन में युद्ध छिड़ा हुआ है। ऐसे में भारत के कई लोग वहां पर फंसे हुए हैं। यूक्रेन में एयर उड़ाने बंद हो गई है। वहीं सड़कें भी प्रभावित है ऐसे में देशभर के कई बच्चे पढ़ाई के लिए गए थे वहीं पर फंस गए हैं। मध्य प्रदेश के जबलपुर, विदिशा, शहडोल, इंदौर समेत कई जिलों के बच्चे वहां पर फंसे हैं। शुक्रवार को ग्वालियर जिले की एक छात्रा अपने वतन लौटी है । इनके पिता को युद्ध के पहले ही आभास हो गया था इसके चलते उन्होंने अपनी बेटी की टिकट करवा कर आखिरी फ्लाइट से भारत बुला लिया था।

भारतीय लेने निकली एयर इंडिया

भारतीयों को लाने के लिए अब केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कदम आगे बढ़ाएं है। वहीं इन्हें लाने के लिए अब एयर इंडिया तैयार हो गया है। भारतीय नागरिकों को लाने के लिए मोदी सरकार ने एयर इंडिया की उड़ाने भेज दी है। जो भारतीय नागरिकों को बुखारेस्ट के रास्ते एयरलिफ्ट करने के लिए शनिवार को तड़के 2:00 निकल गई है। भारतीय नागरिक सुरक्षित स्वदेश लौट आने के लिए बुखारेस्ट में उड़ानों में सवार होंगे। वहीं इसी बीच कई भारतीय नागरिकों ने कीवी में भारतीय दूतावास में शरण ली है। वही इस परिसर के आसपास गोलाबारी की खबर भी सामने आ रही है जिससे काफी नुकसान भी हुआ है।

बता दें कि चीफ में भारतीय दूतावास नागरिकों को सलाह जारी कर रहा है। जिसमें ज्यादातर छात्र शामिल है वे जहां भी हो शांत रहे। साथ ही भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को आसपास के क्षेत्र में गोलाबारी की स्थिति में नजदीकी बम सेंटर या बंकर में शरण लेने की सलाह दी है। वहीं विदेश मंत्रालय ने उन अधिकारियों के संपर्क विवरण भी साझा किए हैं जो सीमा पार करवाने में मदद करे।

google news