एयरटेल कंपनी ने लॉन्च किया गजब का डिवाइस, महज 999 रुपए में करेगा घर की चौकीदारी, जानिए खासियत

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की तरफ से कई रिचार्ज प्लान पेश किए जा रहे हैं। इसी बीच अब एयरटेल ने एयरटेल एक्ससेफ एडवांस होम सर्विलांस सॉल्यूशंस को लॉन्च कर दिया है। एक नया सॉल्यूशन है जिसका उद्देश्य यूजर्स के जीवन को अधिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाना है। एयरटेल अभी तक इस सर्विस का ट्रायल कर रहा था अब कंपनी ने इसे सभी के लिए आधिकारिक तौर पर लांच भी कर दिया है।

google news

40 शहरों में उपलब्ध करवाई जाएगी ये सुविधा

एयरटेल एक्ससेफ एयरटेल की एक सुरक्षा निगरानी सेवा है जिसमें ग्राहक एयरटेल से तीन अलग.अलग प्रकार के कैमरे खरीद सकेंगे और फिर उनके नंबरों का इस्तेमाल अपने घर या ऑफिस के अंदर की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। इस सर्विस को केवल 40 शहरों में उपलब्ध करवाया जाएगा। एयरटेल एक्ससेफ को बुक करने के लिए ग्राहकों को एयरटेल की वेबसाइट पर जाना होगा या एयरटेल थैंक्स का इस्तेमाल करना होगा।

जानिए क्या है एयरटेल एक्ससेफ

एयरटेल के यूजर्स तीन अलग-अलग तरह के कैमरे मिलेंगे। इसके अलावा 1 महीने के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। स्टिकी कैंम वीडियो का सेवन डे क्लाउड टू वे कम्युनिकेशन पेरी मीटर जोनिंग के साथ स्मार्ट अलर्ट वीडियो फ़ीड का एक्स मल्टीप्लस लोगों को मिलेगा। इस कैमरे की कीमत 2499 रुपए है। कैमरे को इंस्टॉल करने के लिए 300 रुपए का चार्ज देना पड़ेगा।

जानिए इस कैमरे की कीमत

इसके अलावा 360 डिग्री फीचर्स मोशन सेंसटिविटी कंट्रोल और स्मार्ट ट्रैकिंग नो ब्लाइंड स्पॉट बाकी फीचर स्टिकी गेम जैसे इस डिवाइस की कीमत 2999 रुपए है। इसके अलावा एक्टिव डिफेंस स्पॉटलाइट और सायरन धूल और पानी रेसिडेंट शामिल है। इस कैमरे की कीमत 4499 रुपए है और स्टेशन कास्ट 600 रुपए है।

google news