सरकार के इन कदमों पर सबकी नजर, 2024 तक अमेरिका जैसी होगी भारत की सड़कें नहीं मिलेंगे एक भी टोल बूथ, केंद्रीय मंत्री गड़करी ने दिए ये संकेत

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा देश में सड़कों का जाल फैलाया जा रहा है। दरअसल देश में एक के बाद एक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं आगामी समय में अमेरिका जैसी सड़कें और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी बड़े बदलाव किए जाएंगे। इसके संकेत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए हैं। केंद्र मंत्री का कहना है कि 2024 तक भारत की सड़कें अमेरिका जैसी बन जाएगी। वहीं रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए भी कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही हाईवे के आसपास ग्रीनरी बढ़ाई जा रही है।

google news

2024 तक भारत की सड़क होगी अमेरिका जैसी

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लगातार देश में सड़कों का जाल फैलाया जा रहा है। भारत की सड़क अमेरिका की जैसी बनाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीते दिनों इस बात के संकेत दे दिए हैं कि अमेरिका की सड़कें और इंफ्रास्ट्रक्चर होना भारत के लिए बड़े बदलाव जैसा है। उन्होंने कहा कि भारत की सड़कें अमेरिका जैसी 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगी ।वहीं रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।

सभी गाड़ियों में लगाया जायेगा जीपीएस

हाईवे का जितना उपयोग होगा टोल टैक्स भी उतना ही देना पड़ेगा ।इसके लिए इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन फ्यूल कार जैसे ऑप्शन भी लिस्ट में शामिल है। वहीं बेहतर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार कई प्लानिंग पर काम कर रही है जिसमें माना जा रहा है कि आगामी समय में भारत की सड़कें अमेरिका की जैसी हो जाएगी। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही अब आम लोगों का फायदा भी देखा जा रहा है। जिसमें बहुत जल्द सड़क पर बने टोल प्लाजा को भी हटाने की प्लानिंग की जा रही है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बयान देते हुए सभी बातों को स्पष्ट दिया है। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि सभी गाड़ियों में जीपीएस लगा दिया जाएगा जिससे गाड़ी कहीं से भी निकलेगी बैंक अकाउंट से डायरेक्ट टैक्स कट जाएगा।

जीपीएस टेक्नोलॉजी जोड़ने पर होगा काम

अभी तक देखा जाता है कि देश की सड़कों पर टोल प्लाजा के पास वाहनों की लंबी लंबी कतार लग जाती है। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशान होना पड़ता था, लेकिन आगामी समय में सड़क पर लंबी-लंबी कतारें नहीं लगेगी। वहीं टोल प्लाजा पर फास्ट्रेक लगने के बाद काम और भी आसान हो गया है, लेकिन इसे अब जीपीएस टेक्नोलॉजी से जोड़ने पर भी काम किया जा रहा है। इसके बाद टूल बूथ का सिस्टम भी खत्म हो जाएगा। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद दी है।

google news

लेकिन इसके बाद सड़क पर जितने वाहन चलेंगे उतना ही टैक्स आएगा। सरकार के द्वारा टोल टैक्स हटाने के बाद लोगों के खाते से डायरेक्ट टैक्स काटा जाएगा। इसके साथ ही पेट्रोल डीजल पर लगने वाले डिफेंससी को भी खत्म करने पर विचार किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में भारत में अमेरिकी जैसी सड़क तो होगी साथ ही इस पर चलने वाले लोगों को काफी फायदा भी मिलने वाला है।