मध्यप्रदेश में 31 अगस्त को बंद रहेंगे सभी ऑफिस, स्कूल-कॉलेज और बैंक, जारी हुआ ये आदेश

देशभर में 31 अगस्त यानी बुधवार को गणेश चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। सभी जगह भगवान गणेश की स्थापना की जाएगी। इसी बीच राजधानी भोपाल समेत पूरे जिले में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया की ओर से कुछ दिनों पहले ही आदेश जारी किया था। इसके अलावा इस साल दूसरे स्थानीय अवकाशों में दीपावली के दूसरे दिन यानी 25 अक्टूबर को भी स्थानीय अवकाश रहेगा। 3 दिसंबर को गैस त्रासदी स्मृति दिवस के चलते भी स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

google news

ऑफिस-स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

दरअसल 3 दिसंबर को भोपाल शहर में अवकाश घोषित कर दिया गया है। बाकी जिले में सभी विभाग और कार्यालय अन्य कार्य दिवसों की भांति ही चलते रहेंगे। भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस पर केवल भोपाल शहर के लिए ही स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस बार मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर सितंबर में 13 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। अगस्त में बचे हुए दिनों में बैंक कई दिन बंद रहेंगे। जैसे 27 अगस्त को चौथा शनिवार 28 अगस्त को रविवार और अगले ही दिन 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव जीती है। इस दिन गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। 31 अगस्त को महीने के आखिरी दिन गुजरात महाराष्ट्र कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।

देखे कब और कितनी दिन बंद रहेंगे बैंक

1 सितंबर गणेश चतुर्थी के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी 4 सितंबर रविवार का साप्ताहिक अवकाश 6 सितंबर विश्वकर्मा पूजा पर झारखंड में बैंक बंद रहेंगे। सात 8 सितंबर एवं के चलते तिरुवंतपुरम कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे। इसी तरह 9, 10, 11, 18, 21, 24, 25, और 26 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे।

31 अगस्त को गणेश चतुर्दशी के मौके पर राजधानी भोपाल समेत पूरे जिले में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। ऐसे में सभी ऑफिस स्कूल कॉलेज और बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे ।इसके अलावा अलग-अलग कई तरह के अवकाश भी घोषित किए गए हैं। हालांकि इसका आदेश पहले ही जारी कर दिया गया था। इस मौके पर देशभर में भगवान गणेश की स्थापना की जाएगी।

google news