बाजार में आ गए गजब के सीलिंग फैन, हवा मिलेगी तूफान जैसी और धूल मिट्टी भी नहीं होगी जमा, जानिए कीमत और खासियत

इस समय बारिश का मौसम चल रहा है और ऐसे में कूलर, एसी, पंखे की कीमत काफी कम हो गई है। गर्मी के मौसम में लगातार कूलर, पंखे और एसी की कीमत बढ़ती जा रही थी, लेकिन अब इसकी कीमत में काफी गिरावट होने के साथ भारी डिस्काउंट के साथ बाजार में उपलब्ध है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीन ब्लेड सीलिंग फैन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। यह ब्रांडेड सीलिंग फैन है जिसमें पावरफुल मोटर होने के साथ ही एयरोडायनेमिक ब्लैड्स लगी हुई रहती है। अगर आप इस सीलिंग फैन को खरीद कर लाते हैं तो आपके घर के कोने कोने में हवा देगा।

google news

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा डिस्काउंट

बता दें कि अगर आप इस सीलिंग फैन को खरीदते हैं तो आपको भारी डिस्काउंट मिल रहा है। बैंक ऑफ़र अभी इस पर चल रहे हैं। इसे आप कम से कम 5000 रुपये की शॉपिंग करते हैं और पेमेंट एसबीआई क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा बजाज का फैन भी बाजार में आया है जो हाई स्पीड ड्यूरेबल मोटर के साथ सुपीरियर परफॉर्मेंस दे रहा है। इस फैन में 1200 एमएम की ब्लेड लगी हुई रहती है। इसके अलावा डबल बॉल बेयरिंग पावरफुल मोटर के साथ बिना आवाज के अच्छी खासी हवा देता है। यह सिर्फ 56 वोट इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम्ड करता है इसके अलावा यह फ्रेंड बिजली की बचत भी करता है।

Orient Electric Apex-FX 1200mm Ceiling Fan

बाजार में ओरिएंट का फैन मौजूद है इसमें 12 एमएम के रोशन रेजिस्टेंस ब्लेड्स लगे होते हैं। जिसे क्लीन करना काफी आसान रहता है। यह फैन 360 आरपीएम की हाई स्पीड से तेज हवा देता है ।इसमें डबल बॉल बेयरिंग और ड्यूरेबल का पर मोटर लगी रहती है। यह सीलिंग फैन किसी भी कलर की दीवारों के साथ परफेक्ट मैच करता है। ऑफिस, बेडरूम या शॉप के लिए काफी बढ़िया रहता है।

Havells Ambrose 1200mm Ceiling Fan

वहीं हैवेल्स कंपनी का सीलिंग फैन भी मिल रहा है। इस फ्रेंड में डबल बॉल बेयरिंग और 1200एमएम के एरोडायनॉमिकली डिजाइन वाले ब्लेड लगे होते हैं। यह फैन कम वोल्टेज में भी अच्छे से चल पाते हैं। इसे घर ऑफिस या बेडरूम कहीं भी लगा सकते हैं ।यह सीलिंग फैन नॉर्मल फ्रेंड से अधिक हवा देते हैं ।बारिश के मौसम में इस फैन की कीमत कम हो चुकी है।

google news

इसके अलावा बीएलडी मोटर क्राफ्ट ऑन के फैन भी मौजूद है। अगर बीएलडीसी मोटर फैन की बात करें तो इसमें सिर्फ अट्ठाविस डब्लू बिजली कंज्यूम्स होती है। होम इनवर्टर से किसी सामान्य सीलिंग फैन के मुकाबले 3 गुना अधिक समय तक चल सकता है। इस फैन को आप रिमोट कंट्रोल से ऑन ऑफ और स्पीड कंट्रोल के साथ टाइमर भी सेट कर सकते हैं या एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ हाई स्पीड सीलिंग फैन है। इसके अलावा क्राफ्ट ऑन 1200 एमएम की बात करें तो यह भी काफी खूबसूरत फैन है। इसमें राष्ट्र फ्री पाउडर कोटेड एल्युमिनियम ब्लेड्स लगाए गए हैं जिनमें लाइफ लोंग केरोसिन रेजिस्टेंस मिलता है। वहीं कॉपर मोटर और डबल बॉल बेयरिंग की वजह से काफी ड्यूरेबल रहता है। कम आवाज के साथ यह काफी तेज रफ्तार से घूमने के साथ हवा भी अच्छी खासी देता है।