मध्यप्रदेश की बेटियों का कमाल, रणजी ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट में टीम बनी नेशनल चैंपियन

मध्यप्रदेश में क्रिकेट का क्रेज काफी बढ़ा हुआ है। प्रदेश की बेटियां एक के बाद एक कई क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर रही है। ऐसे में बालिका क्रिकेट टीम अंडर-19 ने राष्ट्रीय चैंपियन होने का तमगा हासिल कर लिया है। अहमदाबाद में मध्यप्रदेश में कर्नाटक को 26 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। कुछ महीने पहले ही मध्य प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी ।मध्य प्रदेश ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट पर 130 रन बनाए जवाब में कर्नाटक ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 111 रन ही बना सकी।

google news

कनिष्का ठाकुर ने खेली दमदार पारी

बता दें कि सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश में दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। मध्य प्रदेश के लिए सलामी बल्लेबाज कनिष्का ठाकुर ने 60 गेंदों पर चार चौकों की मदद से कुल 52 रन बनाए। कनिष्का ने श्रेया दीक्षित 27 के पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान सौम्या तिवारी के साथ 55 रन बनाएं। संस्कृति गुप्ता ने 1 चौके और छह मारकर 5 गेंदों पर 13 रन बना लिए। ऐसे में सौम्या 25 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रही है।

कर्नाटक की रोशनी किरण ने सबसे अधिक 43 रन बनाए हैं। सौम्या वर्मा 19 बीजे तेजस्विनी 15 डोरीगंज संख्या पार कर सकी। वहीं मध्यप्रदेश के सोमिया तिवारी और खुशी यादव ने तीन-तीन विकेट हासिल किए वैष्णवी शर्मा ने 2 विकेट अपने नाम किए हैं।

मध्य प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनी थी। प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट पर 130 रन बनाए ।जवाब में कर्नाटक ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 111 रन ही बना सकी। ऐसे में मध्य प्रदेश की टीम अंडर-19 में चैंपियन बनी है।

google news