इंदौर में अजब प्रेम की गजब कहानी, पत्नी की इच्छा के लिए बाइक से करा दी 5 हजार किमी की यात्रा पूरी

इस दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं। इनमें अब एक आर्थिक राजधानी इंदौर के 51 साल के मदन लाल शर्मा की कहानी बहुत ही हैरान करने वाली है। दरअसल एक निजी संस्थान में साधारण नौकरी करने वाले मदनलाल शर्मा अपनी पत्नी सुषमा शर्मा की इच्छा पूरी करने के लिए बाइक से 5500 किलोमीटर के सफर पर निकल पड़े। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ 14 दिन में 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए। उनकी पत्नी ने अपने पति से तीर्थ स्थलों के दर्शन करने की इच्छा व्यक्त की थी। ऐसे में उनके पास पैसे की कमी भी आज लेकिन इसके बावजूद आप बाइक पर निकल पड़े।

google news

8 मई को यात्रा पर निकले थे मदनलाल

बता दें कि मदनलाल और उनकी पत्नी सुषमा शर्मा दोनों ने 8 मई से यात्रा शुरू की रणजीत हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। रोजाना करीब 400 किमी चलते एक बैग में कपड़े और जरूरत का सामान रखा था ।रात होने के पहले जहां भी उन्हें सुरक्षित जगह मिलती वहां पर विश्राम करते थे। सुबह होते ही वहां से निकल जाते इन्होंने 439 किलोमीटर की यात्रा कर घृष्णेश्वर महादेव के दर्शन किए। इसके बाद वेदनाथ, भीमाशंकर, मल्लिकार्जुन, रामेश्वरम, ओंमकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी करने पहुंचे हैं।

1 दिन में पूरी की 660 किमी की दूरी

दरअसल मदनलाल ने अपनी इस यात्रा के बारे में बताया कि दक्षिण के राज्यों में पहुंचे तो वहां भाषा को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। हमने कड़वा से मदुरई की 660 किलोमीटर की दूरी 1 दिन में पूरी करनी है। परली वैजनाथ से श्रीशैलम जाते समय जड़ चल्ला के आगे मौसम अचानक खराब हो गया। तेज बारिश होने लगी रास्ते में घने जंगल और गहरी खाई भी थी। यह रास्ता काफी जोखिम भरा था आखिरकार रात 9:00 बजे एक ढाबे पर शरण ली।

13 से 24 जून के बीच 4 धाम की यात्रा की पूरी

उन्होंने कहा जब हम कन्याकुमारी शहर पहुंचे तो यहां बहुत साफ सुथरा था। हिंद महासागर अरब महासागर और बंगाल महासागर के संगम पर विवेकानंद शिला स्मारक क्षेत्र की स्वच्छता इंदौर जैसी थी ।130 साल पहले 3 दिनों तक स्वामी विवेकानंद राष्ट्र का चिंतन किया था। मदनलाल ने बताया पत्नी सुषमा को धर्म और धार्मिक स्थल पर जाने में बहुत रुचि थी। उनकी इच्छा को पूरी करने के लिए हम बाइक से निकले हैं। बस ट्रेन और कार में यात्रा करने में काफी समस्या होती है। हवाई जहाज में जाने के पैसे नहीं है। इसलिए हमें बाइक से आना पड़ा है। 13 जून से 24 जून 2019 में चार धाम की यात्रा बाइक से पूरी कर ली। 10 साल पहले वैष्णो देवी माता के दर्शन करने भी बाइक से जा चुके हैं। बहरहाल ऊष्मा और उनका पति मदनलाल दोनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे है।

google news