सर्दी की आहट से पहले ही धड़ाम से गिरी वॉटर हीटर की कीमत, 11,500 नहीं बल्कि 5,498 रुपए में ले आए घर

भारत में इस समय नवरात्रि और दशहरा पर्व चल रहा है। ऐसे में अमेजॉन ने फेस्टिवल सेल निकाली है जिसमें फर्नीचर, स्मार्टफोन, फैशन गैजेट्स और कई उत्पादों पर बड़ी छूट दी जा रही है। अगर आप भी अमेजॉन के इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसमें 10 प्रतिशत तक कैशबैक भी प्राप्त होगा। एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत तत्काल छूट मिल जाएगी, जबकि पहले आर्डर पर मुफ्त डिलीवरी का विकल्प भी दिया गया है।

google news

अमेजॉन सेल से खरीदें वाटर हीटर

इस समय नवरात्रि का पर्व चल रहा है। 2 दिनों बाद दशहरा पर्व भी आ जाएगा। कुछ दिनों में दीपावली का पर्व भी आने वाला है। ऐसे में अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल निकाल रही है। अगर आप भी तत्काल छूट के साथ वाटर हीटर खरीदना चाहते हैं तो आपको काफी डिस्काउंट मिलेगा। सर्दियों का मौसम भी शुरू होने वाला है एक नया वाटर हीटर खरीदना चाहते हैं तो अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2022 ऑन वाटर हीटर को खरीद सकते हैं।

52 प्रतिशत बचत के साथ खरीदे वाटर हीटर

बजाज वाटर हीटर की खरीद पर 52 प्रतिशत की बचत कर सकते हैं। इसकी एमआरपी 11500 रुपए हैं, लेकिन यह केवल 5498 रुपए में मिल जाएगा। इस वाटर गीजर को आपके लिए मल्टीपल सेफ्टी के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा लाइफ लोंग वाटर हीटर की खरीद पर 68 प्रतिशत तक की बचत हो सकती है। इस वाटर गीजर की एमआरपी 5550 रुपए हैं, लेकिन अमेजॉन ऑफर ऑन गीजर के तहत आपके लिए केवल 1798 रुपए में है। इस वाटर हीटर को आपके 8 बार 65 पावर ऑन ऑफ इंडिकेटर और कई एडवांस सेफ्टी के साथ पेश किया जाता है।

अमेजॉन सेल 2022 के दौरान आप इस एओ स्मिथ हीटर की खरीद पर 44 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं। इसकी कीमत केवल 2899 रुपए हैं। इस वाटर गीजर को 8 बार प्रेशर के साथ पेश किया जाता है और इसका डिजाइन भी काफी आकर्षक है। बजाज न्यू शक्ति न्यू 25 लीटर वाटर हीटर 12200 रुपए में मिल रहा है, लेकिन अमेजॉन ऑफर पर केवल 6499 रुपए में उपलब्ध है। इस वाटर हीटर को कई सेफ्टी सिस्टम और 8 बार पैसे मिलते हैं। क्राफ्ट ऑन एरोन न्यू 15 लीटर वाटर हीटर फाइव स्टार की पावर रेटिंग वाले इस गीजर की एमआरपी 9500 रुपए है, लेकिन अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 5899 रुपए में खरीद सकते हैं। इस वाटर हीटर को आठ बार प्रेशर और 3 लेवल सेफ्टी मिल जाता है।

google news