IPL के जारी घमासान के बीच फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अब स्टेडियम में मैच देखना हुआ आसान, BCCI ने की ये घोषणा

देश में इस समय आईपीएल का महासंग्राम चल रहा है। हर व्यक्ति आईपीएल के इस मुकाबले का आनंद ले रहा है। इस बार आईपीएल के सभी मैच भारत में ही खेले जा रहे हैं। बीते 2 सालों से महामारी की वजह से आईपीएल देखने के लिए दर्शकों को अनुमति नहीं दी गई थी। इस साल सरकार सारे प्रतिबंध हटा दिए जिसके बाद दर्शकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। वहीं महाराष्ट्र के 4 स्टेडियम मुकाबला खेला जा रहा है। इसी बीच आईपीएल के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल स्टेडियम में पहले दर्शकों की संख्या 25% तक थी, लेकिन महाराष्ट्र सरकार के द्वारा 2 अप्रैल से महामारी के हटाए गए सारे प्रतिबंध के बाद स्टेडियम में दर्शकों की संख्या बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक कर दी गई है।

google news

इन स्टेडियम में दर्शकों की संख्या बढ़ाई

बता दें कि इस समय महाराष्ट्र में 4 स्टेडियमों में आईपीएल का मुकाबला खेला जा रहा है। पुणे में महाराष्ट्र के डिसोसिएशन स्टेडियम, नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और मुंबई में ब्रेबोर्न स्टेडियम और वानखेड़े स्टेडियम शामिल है। इन स्टेडियम में आईपीएल के मैच खेले जा रहे हैं ।बीसीसीआई ने इन स्टेडियम में आईपीएल शुरू होने से पहले दर्शकों की संख्या 25 फ़ीसदी की थी, लेकिन महाराष्ट्र सरकार के द्वारा 2 अप्रैल को कोविड-19 के हटाए प्रतिबंध के बाद दर्शकों की संख्या बढ़ाकर 50% कर दी गई है। जिसके बाद दर्शकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

दरअसल टिकटिंग पार्टनर ने एक आधिकारिक जानकारी दी है। जिसके अनुसार इस समय मैचों के लिए टिकटों की बिक्री ऑनलाइन हो रही है। वहीं टिकट साइट ने घोषणा करते हुए कहा कि आईपीएम के मैचों के चरण 2 की बिक्री उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव होगी। जिसमें कोई भी व्यक्ति 6 अप्रैल को पुणे के एमसीए स्टेडियम में होने वाले मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले को लेकर टिकट बुक करा सकते हैं।

वहीं बीसीसीआई ने भी दर्शकों की संख्या में 50% तक की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। इससे पहले दर्शकों की संख्या 25% थी, लेकिन अब 50% तक दर्शक स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं बीसीसीआई की घोषणा के बाद आईपीएल के फैंस में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

google news