3 idiots के असली फुंसुक वांगड़ु से मिले आनंद महिंद्रा, फोटो शेयर करते हुए लिखी ये बात

25 दिसंबर 2009 को बॉलीवुड की फिल्म 3 इडियट रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं इस फिल्म ने कमाई भी काफी अच्छी की थी इसमें स्टूडेंट के कैरियर से जुड़ी हुई कहानी दिखाई गई थी। वहीं इस फिल्म में एक वाकई में रियल लाइफ इन्नोवेटर्स की कहानी फीचर की गई थी। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसी बीच हर समय सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा ने असल जीवन के फुसुंग वांगड़ू यानी सोनाम वांगडू के साथ ही उनकी पत्नी गीतांजलि से मुलाकात की है।

google news

आनंद महिंद्रा ने साझा की फुसुंग वांगड़ू के साथ तस्वीर

दरअसल 3 इडियट में जिन फुसुंग वांगड़ू के बारे में बताया गया था उनसे महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा मिले है। उन्होंने इस मुलाकात के पल को सोशल मीडिया पर साझा किया ।आनंद महिंद्रा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा..’ब्रिलिएंट सोनम वांगचुक और बराबर ब्रिलिएंट उनकी पार्टनर गीतांजलि से मिलना क्या ही शानदार अनुभव रहा! दोनों के साथ उनकी यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं आनंद महिंद्रा

बता दें कि आनंद महिंद्रा हर समय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। बीते दिनों जहां उन्होंने कुछ वीडियो शेयर की थी जिसमें लोगों के हुनर को साझा किया था। वहीं अब उन्होंने 3 ईडियट्स फिल्म के असल रुस्तम फुसुंग वांगड़ू से मुलाकात के इस पल को भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मुलाकात के बारे में जानकारी दी है।

रियल लाइफ के फुसुंग वांगड़ू के कारनामे

दरअसल सोनम वांगचुक को जितना सिनेमा में दिखाया गया है उससे कई ज्यादा वहां अपनी असल जिंदगी में कर चुके हैं। वास्तव में सर्दियों की बर्फ को जमा कर गर्मियों के लिए पानी स्टोर करता है। उन्होंने 1988 में ही कुछ छात्रों के साथ मिलकर स्टूडेंट एजुकेशनल एंड कल्चर मोमेंट ऑफ लद्दाख की स्थापना की थी। जिसके कैंपस में खाना बनाने से लेकर रोशनी और गर्मी पैदा करने में सिर्फ सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किया जाता है।

google news