आंगनवाड़ी कर्मचारी के बेटे ने ठुकराया अमेजन-गूगल का ऑफर, अब इस कंपनी से मिला 1.8 करोड़ का सैलरी पैकेज

भारत में युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। कई युवा आज अपने काबिलियत के दम पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे में अब एक ऐसे युवा की कहानी बताने जा रहे हैं जो कि आंगनवाड़ी कर्मचारी का बेटा है। इन्हें अब फेसबुक की तरफ से 1.8 करोड रुपए सालाना का पैकेज ऑफर किया गया है। बता दें इसके लिए उन्होंने अमेजॉन गूगल का ऑफर भी ठुकरा दिया है और फेसबुक से मिले इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया गया है।

google news

अमेजन-गूगल से अधिक का मिला पैकेज

दरअसल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र की कहानी बहुत ही दिलचस्प है। इस साल यूनिवर्सिटी के किसी छात्रों को दिया गया सबसे अधिक सैलरी ऑफर है। बिसाख ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वहां सितंबर में फेसबुक में नौकरी ज्वाइन करेंगे अभी उनके लिए फेसबुक का ऑफर स्वीकार करना मुमकिन नहीं है। बता दें कि बिसाख कंप्यूटर साइंस और इंजीनियर के चौथे साल के छात्र हैं। ऐसे में अब उन्हें फेसबुक की तरफ से करोड़ों का पैकेज मिला है।

2 साल में बिसाख ने की है इंटर्नशिप

बिसाख ने बताया कि मंगलवार को जॉब ऑफर मिला है। महामारी के पिछले 2 साल में उन्होंने कई संस्थानों में इंटर्नशिप कर कई तरह की पाठ्यक्रम जानकारी एकत्रित की है। वहां बंगाल के बीरभूम जिले के एक सामान्य परिवार के रहने वाले हैं। उनकी मां शिवानी जो की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। उनका कहना है परिवार के लिए यह बेहद गर्व का विषय है उनका बेटा हमेशा से मेहनती रहा है।

यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट अफसर समिता भट्टाचार्य ने बताया कि महामारी के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने अधिक संख्या में छात्रों को जॉब ऑफर मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी के 9 छात्रों को सालाना 10000000 से अधिक का पैकेज मिला है ।हालांकि विशाल को इतना बड़ा ऑफर मिलने के बाद उनके माता-पिता में काफी खुशी है।

google news