आरबीआई की एक और बड़ी घोषणा, अब एटीएम से बिना कार्ड के ऐसे निकाल पायेंगे रुपये, जानिए कैसे

भारतीय रिजर्व बैंक अपने फीचर में समय आने पर बदलाव करती रहती है। बीते दिनों जहां फीचर फोन में यूपीआई नंबर को लांच करने की घोषणा की थी तो वहीं अब ग्राहकों को एक और बड़ी राहत दी है। दरअसल आरबीआई ने शुक्रवार को लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब कोई भी ग्राहक बिना कार्ड के एटीएम से रुपए नहीं निकाल सकता है। यानी कि अब पूरी प्रक्रिया कार्ड लेस हो जाएगी इसका फायदा अब एंड्राइड फोन रखने वाले ग्राहकों को ज्यादा मिलने वाला है।

google news

आईबीआई गवर्नर ने दी ये जानकारी

दरअसल शुक्रवार को आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास ने जानकारी देते हुए कहा कि यूनिफाइड पर पेमेंट इंटरफेस का यूज करके ग्राहक अपने अकाउंट से आसानी से पैसे निकाल सकता है अभी तक ऐसा कई बार होता है कि व्यक्ति अपना एटीएम घर पर ही भूल जाता है जिसकी वजह से वहां पैसे नहीं निकाल पाता है। कई बार ऐसा होता है कि उनके पास पैसे भी खत्म हो जाते हैं। ऐसी आपातकालीन स्थिति में अब उनके लिए कार्ड लेस प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ग्राहकों को मिलेगी कार्डलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा

आरबीआई अपने ग्राहकों को कार्डलेस ट्रांजैक्शन की फैसिलिटी देने की तैयारी में लगी है। आरबीआई गवर्नर की मानें तो कार्डलेस नगर निकासी सेठ क्लोनिंग की समस्या भी खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही धोखाधड़ी के मामले भी नहीं होंगे और आसानी से पैसे निकाल सकते है। हालांकि अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन इसके पहले इसकी समीक्षा की जाएगी। वहीं इस को लेकर सभी बैंकों को निर्देश दिए गए है। वहीं शुक्रवार को हुई बैठक में रेपो रेट में किसी भी तरह की कोई वृद्धि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि इससे पहले आरबीआई ने ग्राहकों के लिए एक और सुविधा देने की घोषणा की थी जिसमें फीचर फोन में भी यूपीआई नंबर लांच करने की बात कहीं थी जिससे वहां भी पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। वहीं जिनके पास एंड्राइड फोन नहीं होगा वहां भी इसका आसानी से यूज कर पायेगा। हालांकि डिजिटल दौर में आरबीआई कई तरह के फैसले ले रही है।

google news