देश के स्वच्छ शहर इंदौर को मिली एक और सौगात, कलेक्टर, निगमायुक्त और सांसद ने किया शुभारंभ, 1 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक के बाद एक कई सौगातें मिल रही है इसी बीच आप इंदौर के विधानसभा 2 को बड़ी सौगात मिली है बुधवार को कलेक्टर मनीष सिंह निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल विधायक और सांसद शंकर लालवानी के द्वारा भिक्षुक पुनर्वास व कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया गया दरअसल यह विश्व पुनर्वास और कौशल विकास केंद्र एक करोड़ की लागत से बने है इसके निर्माण की घोषणा भी जिम्मेदारों के द्वारा की गई हदरअसल, शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने के साथ ही असहाय व निशक्तजनो हेतु परदेशीपुरा स्थित समाज कल्याण परिसर मेे बनाये गये भिक्षुक पुनर्वास एवं कौशल विकास केन्द्र का सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मैन्दोला, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपुरिया, कलेक्टर मनीष सिंह, एवं निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।

google news

100 से अधिक भिक्षुको के रहने की होगी व्यवस्था

इस अवसर पर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि परदेशीपुरा स्थित समाज कल्याण परिसर भिक्षुक पुनर्वास एवं कौशल विकास केन्द्र में महिला पुरूष सहित 100 से अधिक भिक्षुको के रहने के लिए व्यवस्था होगी। साथ ही महिलाओं हेतु अहिल्या धाम व पुरूष हेतु शिवकुटी का निर्माण किया गया है, इसका उद्देश्य नगरीय सीमा क्षेत्र में जितने भी भिक्षावृत्ति करने वाले असहाय व जरूरतमंदों को भिक्षुक पुनर्वास केन्द्र में रखना व कौशल प्रशिक्षण तथा रूचि अनुसार प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बनाया है। 

इसके साथ ही मंदिर प्रांगाण, चैराहो व अन्य स्थान पर रहने वाले भिक्षुको को रेस्कयु करके भी यहां पर लाया जावेगा तथा उनकी प्रोफाईल तैयार कर उनकी क्षमता व कार्य के प्रति रूचि आदि दर्ज कि जावेगी, जिस के आधार पर ऐसे भिक्षुको को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिया जावेगा। वहीं इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर हमेशा से नवाचार में अग्रसर रहता है, इस क्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के विभिन्न शहरों में से एक इंदौर शहर को भिक्षुक मुक्त शहर बनाने के अभियान में चयन किया गया है। इसी कडी में इंदौर में यह भिक्षुक पुनर्वास एवं कौशल विकास केन्द्र के माध्यम से नवाचार किया जा रहा है।

1 करोड़ की लागत का प्रस्ताव भेजने की तैयारी

परदेशीपुरा स्थित समाज कल्याण परिसर में बहुत ही सुदर भवन का निर्माण किया गया है, जिसमें शहर से लाये गये भिक्षुको को रखा जावेगा और उन्हे कार्य व रूचि के आधार पर प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों की मांग पर रूपये 1 करोड की लागत से अतिरिक्त भवन निर्माण का संबंधित विभाग में प्रस्ताव शासन को भेजने की बात कही गई तथा उक्त राशि से अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया जाएगा।

google news