इंदौर एयरपोर्ट पर पति ने कहा पत्नी के बैग में है बम तो मचा हडकंप, चेक करने पर हुआ ये खुलासा, दंपत्ति को भूगतना पड़ा भारी हर्जाना

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के स्वच्छ शहर इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया ।दरअसल बुधवार को एक शख्स अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ लखनऊ जाने वाली उड़ान में सवार होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उसे सीआरपीएफ के जवानों ने जांच के लिए रोक लिया। हुआ यूं था कि इस शख्स ने अपनी पत्नी के बैग में बम होने की जानकारी दे दी और कहा बैग अच्छे से चेक करें इसमें बम है, लेकिन उसे यह नहीं पता था कि उसका यह मजाक उसे भारी पड़ गया।

google news

पत्नी ने कहा पत्नी के बैग में है बम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक दंपति इंदौर एयरपोर्ट से अपने दो बच्चों के साथ लखनऊ जा रहे थे। उसी समय सिक्योरिटी जांच में उन सभी को रोक लिया गया। महिला के पति ने सीआरपीएफ के जवानों से मजाक में यह कह दिया कि उनकी पत्नी का बैग अच्छे से चेक किया जाए इसमें बम है। इस बात को सुनकर सीआरपीएफ के जवान के होश उड़ गए और उन्होंने दंपति को वही रोक लिया और सख्ती के जांच की गई, लेकिन जब बैग में कुछ नहीं मिला तो दंपति को इसका भारी हर्जाना भी भुगतना पड़ गया।

लिखी माफी पत्र के बाद भी नहीं भरने दी उड़ान

दरअसल इस शख्स ने सीआरपीएफ जवानों से थोड़ा मजाक तो जरूर कर लिया, लेकिन उसे यह नहीं पता था कि वहीं मजाक उसे भारी पड़ सकता है। पूरे मजाक की वजह से परिवार मुसीबत में आ गया। सीआरपीएफ के जवानों के साथ ही एयरपोर्ट प्रबंधन ने पति पत्नी और उनके बच्चों को उड़ान में बैठने से मना कर दिया। इसके बाद पति पत्नी द्वारा लिखित में माफी पत्र भी दिया गया, लेकिन इसके बाद भी उन्हें उड़ान में नहीं बैठने दिया गया। बम की खबर सुनने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। दंपति के जरा से मजाक ने पूरे एयरपोर्ट पर सख्ती का माहौल बनवा दिया ।

इंडिगो की उड़ान से जा रहे थे लखनऊ

बताया जा रहा है कि यह दंपति और उनके बच्चे सोमवार रात इंडिगो की लखनऊ उड़ान से 9ः25 को रवाना होकर रात 11ः30 बजे लखनऊ जाने वाले थे, लेकिन एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी जांच के दौरान पति का जवानों से मजाक भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि गौरव नाम के एक शख्स ने जवानों से यह कह दिया उनकी पत्नी का बैग अच्छे से चेक किया जाए कहीं उसमें बम तो नहीं है। उसके बाद शख्स की बात सुनकर जब जवानों ने उसकी बैग की जांच की तो उसमें कुछ नहीं मिला, लेकिन काफी मिन्नतें और करने के बाद भी उनकी जवानों ने एक नहीं सुनी। हालांकि बाद में रोना धोना शुरू हो गया और जवानों ने उन्हें जाने के लिए कह दिया है।

google news