TVS Apache को टक्कर देने आई बजाज पल्सर 125cc, शानदार फीचर, दमदार माइलेज के बाद भी कीमत है बेहद कम

New Bajaj Pulsar Launch: स्पोर्ट्स बाइक के लोग दीवाने हैं ऐसे में आज भारतीय बाजारों में एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स बाइक मौजूद है। वैसे तो सभी कंपनियों की गाड़ियां अपने फीचर्स और अपने माइलेज के लिए लोगों के बीच में हमेशा ही चर्चाओं का विषय बनी रहती है लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं। लंबे समय से देश में लोगों की पसंद बनी हुई बाइक पल्सर की। बता दें कि बजाज की बाइक लोगों के बीच में काफी ज्यादा पॉपुलर है। इसके 125 से लेकर 250cc तक के वेरिएंट बाजार में मौजूद है।

google news
New Bajaj Pulsar Launch

लेकिन लोगों के बीच में 125cc पल्सर को लेकर काफी ज्यादा लोकप्रियता देखने को मिली है ऐसे में एक बार फिर बजाज में 125cc पल्सर में एक और नया एडिशन लॉन्च किया है जिसे कार्बन फाइबर एडिशन नाम दिया गया है जो कि लुक के मामले में काफी शानदार नजर आती है। बता दें कि इंजन छोटा होने की वजह से या गाड़ी माइलेज के मामले में भी काफी ज्यादा अच्छी है। गाड़ी की एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो लगभग 92000 के लगभग जाती हैं।

बाइक के साथ मिल रहे यह ऑफर

बजाज द्वारा कार्बन फाइबर एडिशन को भी दो रूप में बाजार में उतारा है जिसमें सिंगल-सीट और स्प्लिट  दोनों एडिशन के बीच तकरीबन ₹2000 से ज्यादा का अंतर देखने को मिलता है इतना ही नहीं फिलहाल बाजार में कार्बन फाइबर एडिशन के दो कलर रेड और ब्लू मौजूद है दोनों ही काफी शानदार नजर आते हैं। बजाज पल्सर कार्बन फाइबर एडिशन में फीचर काफी शानदार देखने को मिलते हैं।

कंपनी द्वारा बजाज पल्सर के कार्बन फाइबर एडिशन में हाईलाइट वाली चीजों का ज्यादा उपयोग किया गया है इसमें 3D लोगो देखने को मिलता है साथ ही कलर भी काफी ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता हुआ नजर आता है इलेक्ट्रॉनिक मीटर भी देखने को मिलता है। दो इंसान आसानी से इस गाड़ी पर लंबा सफर तय कर सकते हैं पिकअप के मामले में भी गाड़ी काफी ज्यादा अच्छी है।

google news