रेलवे यात्रियों की बल्ले बल्ले, ये नई डिवाइस तत्‍काल सीटें उपलब्‍ध कराने में कर रही मदद, जानिए क्या है खासियत

भारतीय रेलवे के द्वारा ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए कई नियम बनाएं है। इन यात्रियों को नियम का पालन जरूर करना होता है ।अगर नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो उन्हें मुसीबत भी झेलना पड़ती है। ऐसे में अब रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए एक नया नियम बनाया गया है ।जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा रेलवे की नई डिवाइस हैंड हेल्ड टर्मिनल यात्रियों को तत्काल वर्क उपलब्ध कराने में मददगार साबित हो रही है। इस डिवाइस के परफॉर्मेंस का आलम यह है कि ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को वेटिंग टिकट को आरएसी या कंफर्म कराने के लिए चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

google news

4 महीनें में 7 हजार वेटिंग टिकट मिली

न्यूज़ एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार 4 महीनों में रेलवे इस डिवाइस से औसतन हर दिन 7000 वेटिंग टिकट यात्रियों को कंफर्म सीट हासिल करने में मदद मिली है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार नई डिवाइस हैंडहेल्ड टर्मिनल के माध्यम से हर दिन करीब 7000 ऐसे यात्रियों को कंफर्म सीट मिल रही है जिनके आरक्षण चार्ट बनने उपरांत तक सीट कंफर्म नहीं थी। यानी वहां प्रतिक्षरत सूची में नहीं थे। इस तकनीक से रेल यात्रियों को काफी फायदा मिल रहा है ।वहीं टीटीई की मनमानी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

1390 ट्रेनों के टीटीई एचएचटी का कर रहे उपयोग

4 महीने पहले इसको शुरू किया गया था और इसका असर अब बहुत ही अच्छा दिखाई देने लगा है। अभी 1390 ट्रेनों के टीटीइर् एचएचटी का उपयोग कर रहे हैं। इसके माध्यम से यात्री कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं और अगले स्टेशन की खाली टिकट की जानकारी भी ले सकते हैं। अगर 4 महीने की बात करें तो 5448 आरएस यात्रियों और 2759 प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को एचएचटी के माध्यम से प्रतिदिन कंफर्म टिकट मिली है।

लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में इसे शुरू कर दिया गया है इसका इस्तेमाल करने से अब यात्रियों को काफी फायदा मिल रहा है, जहां पहले टीसी की मनमानी चल रही थी वहां भी अब पूरी तरह से खत्म हो गई है। अब यात्रियों को कंफर्म टिकट आसानी से मिल जाएगा पहले सीट खाली होने के बाद भी नहीं मिल पाती थी, लेकिन अब उन्हें आसानी से कंफर्म सीट मिल रही है।

google news