इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, छात्रों को सरकार दे रही 12 हजार रुपये की सब्सिडी, जा​निए क्या है योजना

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा देश में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल महंगे होने के चलते कई ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक वाहन निकाल रही है। ऐसे में कई लोग अब इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं सरकार भी यही चाहती है की इलेक्ट्रॉनिक वाहन की देश में क्रांति हो और जिससे वायु प्रदूषण की समस्या उत्पन्न ना हो। इसी के चलते अब राज्य की सरकारें भी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए नई स्कीम और प्लान लांच करने में लगी है। जिससे लोगों की इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने में दिलचस्पी और अधिक बड़े और अधिक से अधिक वाहन खरीदें।

google news

बाइक-स्कूटर खरीदने पर मिलेगी इतनी सब्सिडी

इसी बीच अब गुजरात की सरकार के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने वाले छात्रों को लेकर एक स्कीम निकाली है। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर या बाइक खरीदने वाले छात्रों को सरकार की तरफ से 12000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी, लेकिन इसमें एक खास बात और है कि छात्र जिस बाइक और स्कूटर को खरीद रहे हैं उस कंपनी को इस स्कीम का हिस्सा होना जरूरी है। हाल ही में दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी क्रेयॉन मोटर्स भी इस योजना से जुड़ी है।

सरकार का है ये मुख्य उद्देश्य

इसको लेकर कंपनी ने बताया कि लंबे समय से वहां भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहन बेच रही है। इसलिए उन्होंने गुजरात सरकार के द्वारा चलाई जा रही गेडा योजना के साथ जुड़ना उचित समझा है। इस योजना का उन्होंने स्वागत भी किया है उनका कहना है कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य समेत भारत में भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की क्रांति लाना है। जिससे कि अधिक से अधिक युवा पीढ़ी इलेक्ट्रॉनिक वाहन को खरीदें। वहीं इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने के लिए पोस्ट सहित करके कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है।

इन विद्यार्थियों को किया गया शामिल

इस योजना को एनर्जी डेवलपमेंट एनर्जी द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसमें छात्र इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की खरीदी पर सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं से लेकर कालेज के छात्रों को इसमें रखा गया है। अगर कोई छात्र इस योजना के तहत वाहन खरीदता है तो उन्हें सरकार की इस योजना के तहत 12000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी।

google news

3 पहिया वाहन वालों को मिलेगी इतनी सब्सिडी

इस योजना का लाभ कम उम्र से ही इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने की और उपभोक्ताओं की मानसिकता को बदलने के लिए किया जा रहा है। जिससे कि छात्र की दिलचस्पी बड़े और परिजनों को भी इलेक्ट्रॉनिक वाहनन के बारे में बताएंगे और लोग अधिक से अधिक वाहन खरीदेंगे। इसके साथ ही 3 पहिया वाहन खरीदने वालों को 48000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

बता दें कि इन वाहनों की अधिकतम रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। गुजरात सरकार द्वारा संचालित इस योजना को बाइक सहाय योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए खेड़ा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।