D-Mart से किराना सामान खरीदने वाले हो जाए सावधान, कहीं आपके स्वास्थ्य से तो नहीं हो रहा खिलवाड़, देखें पूरी खबर

इंदौर में इस समय लोगों को दुकानों से ज्यादा मॉल से सामान खरीदने में ज्यादा फायदा मिलता है, लेकिन इसी का फायदा मॉल संचालक उठा जाते हैं। ऐसा ही एक मामला d-mart में आया है, जहां पर एक ग्राहक d-mart में शॉपिंग करने गया लेकिन उसे नहीं पता था कि जिस सामान को वह खरीद कर लाएगा उसकी क्वालिटी खराब होगी। दरअसल d-mart में ग्राहकों के साथ धोखा हो रहा है, जबकि क्या देखा जाता है कि लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलती है। लोग विश्वास के साथ यहां पर माल खरीदने के लिए जाते हैं, ताकि उन्हें एक ही जगह पर सारा सामान मिल जाए, लेकिन इसी बीच एक ग्राहक को खराब क्वालिटी की दाल दे दी गई।

google news

ग्राहक को डी मार्ट स्टोर मैनेजर ने धमकाया

दरअसल डी मार्ट स्टोर पर ग्राहक सामान खरीदने के लिए जाते हैं। यहां पर हर समय लोगों की लंबी लंबी लाइन लगी रहती है। लोग चाहते हैं कि उन्हें एक ही छत के नीचे सारा सामान मिल जाए, लेकिन उनके साथ धोखा हो रहा है, जहां एक ग्राहक निपानिया के डी मार्ट सामान खरीदने गया लेकिन उसके साथ धोखा हो गया उसने जो तुवर दाल खरीद कर लाया जब उसे घर आकर चेक की तो उसमें खून और कीड़े लगे पाए गए। इसके बाद ग्राहक ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई, लेकिन d-mart के कर्मचारियों ने उन्हें धमकाया और दाल को वापस लेने से मना कर दिया।

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ग्राहकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां पर निपानिया के d-mart में खराब क्वालिटी की दाल लोगों को बेची जा रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब एक ग्राहक यहां से तुवर दाल खरीद कर ले गया, जैसे ही उसने दाल को खरीद कर घर ले गया और जब खोलकर देखा तो उसमें घुन और कीड़े लगे हुए पाए गए। वहीं जब ग्राहक इस दाल को लेकर वापस डी मार्ट स्टोर पहुंचा और मैनेजर ने उस ग्राहक के साथ बदसलूकी की और धमकी देते हुए कहा कि ग्राहक कोर्ट जाए या फिर खाद्य विभाग हम दाल वापस नहीं करेंगे। अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह की क्वालिटी की दाल डी मार्ट में बेची जा रही है। लोग भरोसा करके सामान खरीदने के लिए जाते हैं, लेकिन उनके साथ यहां सरासर धोखा हो रहा है।

ग्राहक ने संचालक के ख़िलाफ़ की शिकायत

दरअसल निपानिया के डी मार्ट में खरीदारी करने वाले ग्राहक आनंद पांडे ने जानकारी देते हुए कहा उन्हें इस बात का कभी भी आभास नहीं था कि इतना बड़ा स्टोर लोगों के साथ धोखा करेगा। अगर यह ऐसा ही करते रहे तो लोग यहां जाना बंद कर देंगे। जब मैं दाल का पैकेट बदलवाने के लिए पहुंचा तो मैनेजर ने बदसलूकी की और यह कहकर पल्ला झाड़ लिया की पैकेट खुल गया है और हम खुलने के बाद माल को वापस नहीं लेते हैं ।वहीं पीड़ित ग्राहक ने d-mart संचालक के खिलाफ खाद्य विभाग अधिकारी से शिकायत कर दी जल्द ही इस मामले में जांच कर स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

google news