ट्रेन में सफर के दौरान इन खाद्य वस्तुओं से गन्दगी करने वाले हो जाये सावधान! TTE लगा देगा मोटा जुर्माना

Indian Railway News: भारतीय रेलवे द्वारा जिस तरह से यात्रियों को आरामदायक सुविधा देने के लिए कई तरह के नियम बनाती है ऐसे में खुद ट्रेन को भी साफ सुथरा रखने के लिए रेलवे द्वारा कई तरह के कड़े नियम बनाए गए हैं। इन नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाती है। गौरतलब है कि आपने देखा ही होगा ट्रेन में सफर करने के दौरान ज्यादातर लोग अपने साथ खाने पीने का सामान भी ले कर आते हैं।

google news
Train Garbage 3

इनमें बहुत सारी चीजें तो ऐसी होती है जिन्हें बाद में काफी ज्यादा कचरा निकलता है कुछ लोग तो सावधानी बरतते हुए किसी भी पॉलिथीन का उपयोग करते हुए इन कचरे को भर लेते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खाने के साथ ही खूब कचरा फैलाते हैं। ऐसे में उन लोगों पर रेलवे द्वारा कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है। बता दें कि ठंड के मौसम में लोग सफर के दौरान गरम-गरम मूंगफली खाना को पसंद करते हैं।

गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्माना

बता दें कि इन को खाने के साथ ही वह मूंगफली के छिलकों को अपनी सीट के नीचे ही फेंक देते हैं। ऐसे में आप रेलवे में ट्रेन को भी साफ सुथरा बनाए रखने के लिए इस तरह के कार्य करने वाले लोगों पर भी एक्शन लेने का प्लान बनाया है। इसको लेकर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे हिमांशु शेखर ने बताया कि इसकी जिम्मेदारी TTE को दी गई है। मतलब कि यदि अब आप सफर के दौरान मूंगफली या फिर किसी भी अन्य प्रकार का कचरा फैलाते हैं, तो आप 100 से 500 रुपए तक की चालानी कार्रवाई हो सकती है।

Train Garbage 1

बता दें कि जिस तरह से रेलवे अपने यात्रियों का ध्यान रखता है उस तरह ही रेलवे द्वारा ट्रेन की साफ-सफाई का भी पूरी तरह से ध्यान रखा जाता है सभी कोच को अच्छे से साफ किया जाता है। हालांकि सफर करने वाले यात्री नॉर्मल के साथ ही एसी कोच में भी सफर करते हैं और इस तरह से मूंगफली खाना और चॉकलेट खाने वाले लोगों की तादाद ट्रेन में काफी ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में रेलवे ने साफ-सफाई को लेकर यह कड़े नियम बनाए हैं। इतना ही नहीं इसके बारे में लोगों को जागरूक भी किया जाएगा और रेलवे प्लेटफार्म के साथ ट्रेन में सफाई को लेकर भी जानकारी दी जाएगी। इसके बावजूद भी कोई नियम की अवहेलना करता हुआ पकड़ाता है तो उस पर फिर कार्रवाई की जाएगी।

google news