दिवाली से पहले आम जनता की हुई बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार ने दी पेट्रोल-डीजल और LPG में बड़ी राहत!

Relie in Inflation : देश की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले तेल कंपनियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। जिसका फायदा आम जनता को भी मिलने वाला है। बता दें कि कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेल कंपनियों की बातों समझते हुए 22 हजार करोड़ रुपये की वन टाइम ग्रांट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद पेट्रोल-डीजल से लेकर एलपीजी के तक सभी के दाम कम होने के आसार लगाए जा रहे हैं।

google news

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। जिसके बाद अब इसका फायदा देश की आम जनता को आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से तेल कंपनियों द्वारा सरकार से 30 हजार करोड़ रुपये सब्सिडी की मांग रखी थी। इसके पीछे का कारण बताया जा रहा था कि पेट्रोलियम कंपनियों को गैस की खुदरा में काफी नुकसान हो रहा है।

इसकी वजह से उन्होंने सरकार के सामने यहां प्रस्ताव रखा था। वहीं अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 22 हजार करोड़ रुपये की वन टाइम ग्रांट की मंजूरी मिल गई है। जिसका फायदा आम जनता को भी होने वाला है। अब देखने वाली बात है कि यदि पेट्रोलियम कंपनी पेट्रोल डीजल के साथ ही यदि एलपीजी गैस दाम में भी कुछ राहत देती है तो इसका सीधा फायदा आम जनता को होगा।