होली से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दी सौगात, हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर किए इतने रुपये

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होली से पहले सभी वर्ग को सौगात दे रहे है। रविवार को रीवा जिले के सिरमौर में हितग्राही सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब सवा 200 करोड़ निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करने के साथ ही लोकार्पण किया है। वहीं स्व सहायता समूह को बैंक लिंकेज के लिए 10 लाख 40 हजार रुपये की राशि का वितरण किया गया है।

google news

सीएम ने किया कई विकास कार्यों का लोकार्पण

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को शिवपुर जिले में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। होली से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को सौगात दे रहे हैं। इसी सिलसिले में रविवार को रीवा जिले के सिरमौर में हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे । जिन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया और क्षेत्र के युवा उद्यमियों को हितलाभ वितरित किया। मुख्यमंत्री ने जिन विकास कार्यों का लोकार्पण किया है उनमें जल आवर्धन योजना के कार्य, सड़क, स्कूल भवन और नल जल योजना के कार्य शामिल है।

रोजगार के लिए चौतरफा प्रयास कर रहे- सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिन विकास कार्यों का लोकार्पण किया है। इनमें करीब 157 करोड़ की लागत आयेगी। वहीं शासकीय डिग्री कॉलेज का भूमि पूजन किया है। इसकी लागत करीब 65 करोड रुपए हैं। इसके साथ ही आईटीआई भवन भी शामिल है। सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि वहां रोजगार के लिए प्रदेश में चौतरफा प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही सरकारी नौकरी में भर्ती के अलावा युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन देकर आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में बीते 2 महीने के दौरान 10 लाख से अधिक लोगों को स्वरोजगार का लोन वितरित किया गया है। वहीं आगामी 29 मार्च को फिर प्रदेश के लाखों युवाओं को ऋण वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा रीवा जिले के सिरमौर में सीएम राइस स्कूल खोला जाएगा जिसके निर्माण में करीब 24 करोड़ का खर्च लगेगा।

google news

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उद्यम क्रांति योजना में 12 हितग्राहियों को 6600000 वितरित किए तो वही तो सहायता समूह को बैंक लिंकेज में 10 लाख 40000 की राशि दी गई है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से संवाद कर मुख्यमंत्री ने इनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *