होली से पहले शेयर बाजार में दिखा उछाल, तेजी के साथ कारोबार कर रहे सेंसेक्स और निफ्टी, निवेशकों में उत्साह

शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से नरमी देखने को मिल रहे थे लेकिन जैसे-जैसे होली का त्यौहार सामने आया है शेयर बाजार सर्च उछाल के साथ खुला है गुरुवार को शेयर बाजार में अच्छा उछाल देखने को मिला है जिसकी वजह से निवेशकों में भी काफी उत्साह नजर आया है ओपनिंग सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी जा रही है जिसमें बीएसई का सेंसेक्स 828.33 अंक तो वही निफ़्टी 234.50 अंक के साथ खुला है।

google news

दरअसल बीते दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ा हुआ था जिसका असर भारतीय शेयर बाजार में काफी देखने को मिला था युद्ध की वजह से शेयर बाजार में नवमी रही और निवेशकों को भी बड़े घाटे से गुजरना पड़ा था लेकिन होली के रंगों का खुमार जैसे-जैसे चढ़ने लगा है वैसे ही शहर बाजार भी ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है होलिका दहन से पहले शेयर बाजार में तेजी देखी गई जिसमें ओपनिंग सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी खासी बढ़त बनाए हुए हैं।

सेंसेक्टस और निफ्टी में इतने अंक की बढ़त

गुरुवार यानी 17 मार्च शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला है जिसमें बीएससी सेंसेक्स 128.33 अंक के उछाल के साथ 57644.98 अंकित स्तर पर तो वही एनएससी निफ़्टी 234.50 अंक की तेजी के साथ 17209.80 अंक के स्तर पर खुला है जो काफी दिनों बाद अच्छा कारोबार कर रहा है।

इतने अंक पर कर रहे कारोबार

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अच्छे उछाल के साथ चल रहे हैं जिसमें बीएसई सेंसेक्स 111. 5.49 अंक की तेजी के साथ 57932.114 अंक के स्तर पर कार्य कर रहा है तो वहीं एनएससी निफ़्टी 328.55 अंक के साथ ही 17303.90 अंक के साथ कारोबार कर रहा है। जिसमें सेंसेक्स में 1.96 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं निफ्टी में 1.94 प्रतिशत तक तेजी नजर आ रही है।

google news