त्यौहारों से पहले महंगाई ने तोड़ी आमआदमी की कमर, शक्कर-आटे के साथ बढ़े कई चीजों के दाम, जानिए ताजा भाव

आगामी समय में रक्षाबंधन जन्माष्टमी समेत कई त्यौहार आ रहे हैं। ऐसे में उत्पादक केंद्रों पर भाव बढ़ने से जीरा, नारियल, शक्कर और साबूदाना के साथ ही बेसन की कीमतें बढ़ गई है। जिले में निर्यात मांग बेहतर रहने से गांव में और तेजी नजर आ रही है। शकर अगस्त कोटा कमाने से मिलो में भाव बढ़ा दिए गए है। बाजार में शक्कर महंगी हो गई है। शक्कर की 6 तथा नारियल की पांच गाड़ी की आवक हो गई है। वहीं खोपरा गोला में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। चक्कर एस 3640 से 3650 रुपये, शक्कर एम सुपर 3700 से 3750 रुपये, एम शक्कर 1775 से 3825 रुपये, गुड भेली 3320 से कटोरा 3525 रुपये का भाव रहा है।

google news

जानिए मैदा, आटा, रवा का भाव

मध्यप्रदेश में लगातार महंगाई आसमान ज्योति नजर आ रही है ।मैदा, आटा, रवा के भाव बढ़ गए हैं वहीं सरकार द्वारा नारियल साबूदाना और बेसन के भाव में भी उछाल देखने को मिल रहा है। सच्चा साबूदाना एक मार्ग 1 किलो पैकिंग 7440 रुपये, सच्चा साबूदाना एगमार्ग आधा किलो पैकिंग 7510 रुपये, सच्चा साबूदाना एगमार्ग 209 नंबर, 7766 रुपये, का भाव रहा है।

आटा-मैदा का भाव

आटा चक्की 1400 रुपये, रवा कट्टे में 1530, मैदा 3375 रुपये प्रति 50 किलो बोरी का भाव रहा है। इसी तरह काजू डब्ल्यू 240 नंबर 790 से 830 रुपये, बादाम इंडिपेंडेंट 580 से 600 रुपये, अमेरिकन 6575 रुपये , मोटा दाना 750 से 800 रुपये का भाव रहा है।

जीरा राजस्थान 258 से 265 रुपये, ऊंझा 265 से 275 रुपये, मीडियम 278 से 284 रुपये, बेस्ट 290 से 300 रुपये, सौंफ मोटी 120 से 135 रुपये का भाव रहा है। लौंग चालू 675 से 680 रुपये, वेस्ट 690 से 625 रुपये, काली मिर्च 5535 रुपये का भाव रहा है। इसी तरह पूजन सामग्री की बात करें तो नारियल 120 रुपये का भाव रहा है। इसी तरह देशी कपूर 960 से 975 रुपये, पूजा बादाम 70 से 75 रुपये,बेस्ट 155 से 165 रुपये, केसर 145 से 650 का भाव रहा है।

google news