अजब गजब: Paytm से डिजिटल भीख मांगता MP का यह भिखारी, करोड़ो का है मालिक अब खरीदना चाहता हैं हेलीकॉप्टर

जब से देश में डिजिटलाइजेशन हुआ है उसके बाद से ही हर मोबाइल फोन दुकान कारोबारी सभी के यहां पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा देखने को मिलती है। बता दें कि आज दहाड़ी मजदूरी करने वाले से लेकर 1 दिन के करोड़ों रुपए कमाने वाले भी डिजिटल पेमेंट का उपयोग करते हैं। देश में तेजी से डिजिटलाइजेशन देखने को मिल रहा है। आज आप को घर से बाहर निकलने के बाद ऐसे लोग भी मिल जाते हैं जिनके पास डिजिटल सुविधा देखकर आप का भी दिमाग संन्न रह जाता है।

google news
Jhunjhun Babab News

आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे बाबा के बारे में बात करने जा रहे हैं जो कि भीख मांगते हैं। लेकिन उनका भीख मांगने का तरीका इतना ज्यादा यूनिक है कि आज देखते ही देखते बाबा चर्चाओं का विषय बन गए है। दरअसल आपने मार्केट में सब्जी वाले को डिजिटल पेमेंट लेते देखा होगा। लेकिन क्या आपने किसी भिखारी को पेटीएम के माध्यम से भीख मांगते हुए देखा है। तो चलो आज आपको बताते हैं एक ऐसे ही अनोखे भिखारी के बारे में जो इन दिनों अपने भीख मांगने की स्टाइल को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।

खुद को सुरखी का रहने वाला बताते हैं झुनझुन बाबा

दरअसल, पेटीएम के माध्यम से भीख मांगने का यहां मामला मध्यप्रदेश के सुरखी विधानसभा का है। जहां झुनझुन बाबा नामक एक उम्र दराज भिखारी पेटीएम के माध्यम से लोगों से भीख मांगते हैं। बता दें कि उनका यह भीख मांगने का उदास लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यही कारण है कि उनका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। बता दें कि समय के साथ खुल्ले पैसे बहुत कम लोग अपने पर्स में रख कर चलते हैं।

ऐसे में भिखारियों द्वारा भीख मांगने की नई-नई तकनीक अपनाई जा रही है। ऐसा ही कुछ यूनिक तरीका झुनझुन बाबा ने भी निकाला है जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं का विषय बन गए हैं। उनका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। उनके इस अंदाज को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। झुनझुन बाबा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खमकुआ में रहते हैं। लेकिन वे अक्सर सागर कलेक्ट्रेट परिसर में भीख मांगते हुए नजर आते हैं।

google news

नकद नहीं तो 5-10 रुपए पेटीएम कर दो

लेकिन डिजिटल तरीके से भीख मांगने का उनका यह तरीका काफी अलग देखने में मिलता है। इस वजह से लोगों के लिए वे काफी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वही डिजिटल पेमेंट के जरिए भीख मांगने के तरीके को लेकर खुद झुनझुन बाबा का कहना है कि उन्हें डिजिटल पेमेंट की वजह से काफी बड़ी मात्रा में भीख मिल जाती है। क्योंकि डिजिटल तरीके से पैसे देने वाले कम से कम 5 रुपये तो उन्हें दे ही देते हैं नहीं तो लोग एक या दो रुपए ही चिल्लर के तौर पर देते हैं।

झुनझुन बाबा आज करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक भी है मिली जानकारी के अनुसार उनके पास शहर में प्रॉपर्टी होने के साथ ही तकरीबन 50 लाख रुपए नगद भी मौजूद है इतना ही नहीं बाबा का सपना है कि वह अपना खुद का हेलीकॉप्टर भी खरीदना चाहते हैं। झुनझुन बाबा ने डिजिटल पेमेंट का तरीका इस वजह से अपनाया है कि ज्यादातर लोग खुले ना होने की वजह से पैसे नहीं देते हैं। ऐसे में वह उन लोगों को अपना डिजिटल पेमेंट स्केनर दिखा कर भीख मांग लेते हैं।

डिजिटल तौर पर भीख मांगने से उनकी आमदनी पहले से ज्यादा बढ़ चुकी है। झुनझुन बाबा करोड़पति होने के साथ ही भीख मांगने के अपने अनोखे तरीके को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में है उन्होंने खुद इस बात को कबूला है कि उनके पास उनके शहर के अलावा इंदौर जैसे बड़े शहर में भी प्रॉपर्टी मौजूद है और जल्द ही खुद का हेलीकॉप्टर खरीदना चाहते हैं। बता दें कि डिजिटल तरीके से भीख मांगने को लेकर बाबा भिखारियों के बीच में भी काफी सुर्खियों में है।

Piyush Talesara

I am a Digital Marketer Graduate in B.Com. I am specializing in running advertisements and writing articles. I am working for two years as a Journalist at the daily madhya pradesh.

Piyush Talesara has 55 posts and counting. See all posts by Piyush Talesara

Piyush Talesara