मध्यप्रदेश में इस चोर का बड़ा कारनामा, 40 पुलिसकर्मियों को गवानी पड़ी नौकरी, फ्लाइट से लग्जरी कार चुराने आता था आरोपी

इंदौर की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है,जो सिर्फ लग्जरी कार चुराने की वारदात को अंजाम देता था। वह लग्जरी कारें चुराने के लिए फ्लाइट से आता-जाता और फाइव स्टार होटल में रुकता था। पुलिस गिरफ्त में आए इस आरोपी पर 50 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज है। आरोपी ने अब तक आधा दर्जन लग्जरी कारें चोरी करना भी कबूल किया है। इसके साथ ही अभी तक मध्यप्रदेश में इसकी वजह से 40 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

google news

देश के 9 राज्यों में वारदातों को दे चुका है अंजाम

इंदौर पुलिस कस्टडी में खड़े जिस आरोपी को आप देख रहे है ये है कुख्यात लग्जरी कार चोर शेर सिंह मीणा,जिसने अपने आतंक से ना सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि देश के नौ राज्यों की पुलिस की नाक में दम कर रखा था। ये आरोपी अपनी सात सदस्यीय गैंग की मदद से लग्जरी कारों का चंद मिंटो में हाई सिक्योरिटी सिस्टम ब्रेक फरार हो जाता था। महीनेभर से इंदौर में सक्रिय इस अपराधी ने देवास की एक होटल में ठिकाना बना रखा था। उस पर लूट, अवैध वसूली, मारपीट, जानलेवा हमले सहित करीब 50 अपराध दर्ज हैं।

कुख्यात वाहन चोर शेरसिंह मीणा गिरफ्तार

आपको बतादें कि आरोपी करीब आठ बार हथकड़ी तोड़कर पुलिस कस्टडी से भाग चुका है। डेढ़ साल पहले कोटा के दरा के जंगल में चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया था। बताया जाता है कि इसके चक्कर में 40 पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं। उसे क्राइम ब्रांच टीम बेहद कड़ी सुरक्षा में इंदौर लेकर आई है।

40 पुलिसकर्मियों की इसकी वजह से गई नौकरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस की कस्टडी से आरोपी 8 बार फरार हो चुका है जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के 40 पुलिसकर्मियों की नौकरी जा चुकी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

google news