किसानों के हित में शिवराज सरकार की बड़ी घोषणा, 900 करोड़ की 3 सिंचाई परियोजनाओं को दी मंजूरी, इन जिलों को मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा किसानों के हित में कई तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। इसी बीच अब सरकार ने 3 सिंचाई परियोजना को मंजूरी दे दी है। जिससे प्रदेश के किसानों को लाभ मिलने वाला है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में मंत्री परिषद की बैठक में बुरहानपुर, रीवा और सिंगरौली में 900 करोड रुपए से ज्यादा की सिंचाई परियोजना को स्वीकृति दे दी है। जिसमें 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा किसानों को मिलेगी।

google news

सरकार ने दी 900 करोड़ रुपये की मंजूरी

बता दें कि मध्य प्रदेश के किसानों को पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ता था, लेकिन इसी बीच अब शिवराज सरकार ने इन किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए तीन परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। सरकार ने इस तरह का फैसला तब लिया है जब साल दर साल भूजल स्तर जमीन के काफी नीचे जाता जा रहा है। ऐसे में किसानों को अपनी फसल पैदा करने में काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इसी बीच अब मध्य प्रदेश के 3 जिलों में 900 करोड रुपए से अधिक की सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

इन जिलो के गांवों को मिलेगी सुविधा

रीवा जिले में त्योंथर माइक्रो सिंचाई परियोजना शुरू की जा रही है इसके लिए सरकार की तरफ से 89 करोड़ 83 लाख रुपए की मंजूरी दी है। इसमें करीब 52 गांव में 7 हजार 600 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। यही बात अगर बुरहानपुर जिले की करें तो यहां पर पांगरी मध्यम सिंचाई परियोजना शुरू की जा रही है। इसकी लागत करीब 145 करोड़ 1000000 रुपए हैं जिसमें 4400 हेक्टेयर रवि की सिंचाई सुविधा मिलेगी इसमें खकनार तहसील के 10 गांवों को लाभ मिलेगा।

वहीं सिंगरौली जिले के माडा तहसील की 38000 हेक्टेयर के लिए रिहंद सोच में सिंचाई परियोजना शुरू की जा रही है। जिसके लिए 672 करोड़ 2500000 रुपए की मंजूरी दी गई है इससे करीब 113 गांव को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। वहीं बात अगर मंदसौर की करें तो यहां पर जावरा विधानसभा क्षेत्र की महत्वकांक्षी कयामपुर सीतामऊ अभियुक्त सोच में वृहद सिंचाई परियोजना की मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए मंत्री हरदीप सिंह डंग की पहल पर 2376 करोड़ रुपए की लागत से इस योजना को 5 अप्रैल को मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वीकृति दी गई थी ।इस योजना के अंतर्गत 252 गांव का एक लाख 12000 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचाई क्षेत्र की सुविधा ले पाएगा ।इस योजना के तहत सभी गांवों तक चंबल नदी का पानी पहुंचेगा जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

google news