शिवराज सरकार की बड़ी घोषणा, मध्यप्रदेश में बंद होगी शराब की दुकानें, सीएम शिवराज ने कहीं ये बड़ी बात

मध्यप्रदेश में शराब की दुकान को लेकर कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन देखे जा रहे हैं। महिलाएं सड़क पर उतरकर शराब की दुकान बंद करने का विरोध कर रही है। इसी बीच अब शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जिस स्थान पर जनता नहीं चाहेगी वहां पर शराब की दुकान नहीं खोलेंगे। इसके साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के साथ मिलकर नशा मुक्ति अभियान भी चलाया जाएगा।

google news

मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा बयान

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के द्वारा भी मध्यप्रदेश में शराब की दुकान बंद करने को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बीते दिनों भी उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश में संचालित शराब दुकानों को बंद करने की अपील की थी। इसके साथ ही कई जगह पर महिलाओं के द्वारा शराब दुकान बंद करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी बीच अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जनता चाहेगी तो उस स्थान पर शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।

इस सभा को संबोधित करते हुए कहीं ये बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान से स्पष्ट हो चुका है कि अब प्रदेश में शराब की दुकान बंद की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के साथ मिलकर नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा जिससे समाज का सुधार होगा और एक अच्छे समाज का निर्माण भी किया जाएगा। दरअसल यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के देवास जिले में आयोजित नर्मदा प्राण प्रतिष्ठा समारोह को संबोधित करते हुए कही है। मुख्यमंत्री का कहना है कि जहां नशा मुक्ति का भाव बनता जाएगा सरकार शराब की दुकानों को बंद कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारी अधिकारी नेता घोटाला ना करें, डॉक्टर बीमारों का अच्छे से इलाज करें। ईमानदारी से जनता की सेवा करें भगवान मिल जाएंगे यही कर्म मार्ग है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षक इमानदारी से बच्चों को पढ़ाएं यही सच्चा कर्म है। बहरहाल सरकार की तरफ से इस बात का संकेत जरूर मिल चुका है कि आगामी समय में शराब की दुकान बंद हो सकती है।

google news