कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, विधायक जीतू पटवारी ने इस पद से दिया इस्तीफा, ये वजह आई सामने

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की राऊ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि जीतू पटवारी कई दिनों से इस पद पर काबिज थे, लेकिन उन्होंने अपना इस्तीफा सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पहुंचा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर लिखा… आदरणीय कमलनाथ जी उदयपुर चिंतन शिविर में एक व्यक्ति एक पद का निर्णय हुआ है। कांग्रेस पार्टी में मैं कार्यकारी अध्यक्ष हूं साथ ही मिले हुए अध्यक्ष निवेदन है इस पद को मीडिया विभाग के अन्य किसी व्यक्ति को सौंप दिया जाए।

google news

सोशल मीडिया के माध्यम से सौंपा इस्तीफा

दरअसल कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सबसे लोकप्रिय युवा चेहरा है। वहां आपने बयानबाजी को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन अचानक से उन्होंने कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद छोड़ दिया है जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जीतू पटवारी ने अपना इस्तीफा सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपा है। इसके साथ ही उन्होंने जो ट्वीट किया उसमें कमलनाथ का हृदय से आभार व्यक्त किया है और कहा कि आपके मार्गदर्शन में इस जवाबदेही से कार्य पूर्ण कर पाया हूं।

कमलनाथ और पटवारी के रिश्तें में आई खटास

हालांकि जीतू पटवारी ने इस्तीफा किस वजह से दिया है इसका कुछ पता नहीं चला है, लेकिन इस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। जीतू पटवारी कमलनाथ की टीम का एक ऐसा नाम हुआ करता था जो जनता में लोकप्रिय था। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह का भी अच्छा संबंध था, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनका रिश्ता भी खराब हो चुका है। इसी तरह अब कमलनाथ और जीतू पटवारी के बीच भी अच्छे संबंध नजर नहीं आ रहे हैं।

बता दें कि जीतू पटवारी और कमलनाथ के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई थी। उन्होंने कुछ नए व्यक्ति की नियुक्ति के साथ उदयपुर चिंतन शिविर के निर्णय की जानकारी दी है। इसके साथ ही कमलनाथ और पटवारी के द्वारा मीडिया विभाग के अध्यक्ष का पद ग्रहण करवाया है। लेकिन इन दोनों के बीच में दरार कहां से पैदा हुई है अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

google news