एमपीपीएससी के इंटरव्यू तक पहुंचे उम्मीदवारों को बड़ा झटका, फिर आयोजित होगी राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019, ये है वजह

एमपीपीएससी 2019 में आयोजित हुई परीक्षा एक बार फिर से कराई जाएगी। कुल 577 पदों के लिए मुख्य परीक्षा मार्च 2021 में आयोजित कराई गई थी। इसके नतीजे आने के बाद इसमें 1918 अभ्यार्थी इंटरव्यू के आखिरी दौर में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब इस परीक्षा को फिर से आयोजित करवाया जाएगा। यह पहला मौका है जब राज्य सेवा मुख्य परीक्षा फिर से आयोजित करवाई जाएगी। पीएससी की तमाम परीक्षाओं के नतीजे और प्रक्रिया ओबीसी आरक्षण के पेज में उलझे हुए हैं।

google news

बता दें कि 2019 का मामला इससे थोड़ा अलग है। रिजल्ट पीएसी ने नए भर्ती के नियम के हिसाब से जारी किया था। पुरानी परीक्षाओं से अलग इसमें आरक्षित वर्ग के लिए मेरिट होल्डर अभ्यार्थियों को अनारक्षित सीटों पर नहीं चुना गया। इसमें संशोधन करते हुए याचिका पर हाईकोर्ट ने 7 अप्रैल को निर्णय सुना दिया था। कोर्ट ने पुरानी भर्ती नियम यानी राज्य सेवा नियम 2015 के हिसाब से रिजल्ट को संशोधित कर जारी करने का आदेश दिया था। पीएससी रिजल्ट में ही संशोधन कर इंटरव्यू का रास्ता निकाल लिया गया। अब पीएससी की ओर से साफ कर दिया गया है। पुराने नियम का पालन करते हुए नया रिजल्ट जारी करना होगा।

1918 अभ्यर्थियों को लगा बड़ा झटका

पीएससी को राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 फिर से आयोजित करना पड़ेगी। ओबीसी आरक्षण का विवाद अभी कोर्ट में लंबित है। इसलिए आरक्षण पर स्थिति साफ होने के बाद राज्य सेवा मुख्य परीक्षा फिर से आयोजित करवाई जाएगी। पीएससी के इस रूख से आखिरी दौर तक 1918 अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। 10,000 से अधिक उम्मीदवारों को प्रतियोगिता में वापस लौटने का एक और मौका मिलता दिखाई दे रहा है। पहले असफल होकर बाहर हो चुके हैं, लेकिन अब फिर से आयोजित परीक्षा में हो सकता है सफल हो जाए।

नवंबर 2019 में पीएससी ने राज्यसेवा 2019 घोषित की थी। 12 जनवरी 2020 को प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हुई। 21 दिसंबर 2020 को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया ।इस परीक्षा में 10767 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चुने गए 21 से 26 मार्च 2021 तक मुख्य परीक्षा आयोजित कराई गई। 31 दिसंबर को मुख्य परीक्षा का परिणाम भी घोषित हो गया ।जिसमें कई अभ्यर्थी पास हो गए। इंटरव्यू के अंतिम दौर में भी पहुंच चुके थे लेकिन अभिनय परीक्षा फिर से करवाए जाने पर बड़ा झटका लगा है।

google news