भोपाल से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को तगड़ा झटका, फ्लायबिग ने हैदराबाद उड़ान की बंद, जानिए क्या है वजह

हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। दरअसल भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संचालित होने वाली हैदराबाद उड़ान यात्रियों की कमी के चलते बंद कर दी गई है। यह उड़ान इंदौर की कंपनी फ्लाईबिग संचालित कर रही थी, लेकिन इस प्लेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था ।ऐसे में इसका संचालन बंद कर दिया गया है।

google news

इस वजह से भोपाल-हैदराबाद उड़ान की बंद

वहीं जल्दी ही अलायंस कंपनी की ग्वालियर जबलपुर एवं बिलासपुर उड़ान को बंद किया जा सकता है ।अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्दी ही कर दी जाएगी। इस उड़ान को मुश्किल से तीन चार यात्रियों के उड़ान भरने पड़ रही है। अलायंस कंपनी की विमान में यात्रियों की संख्या अधिक नहीं होने की वजह से कंपनी को काफी घाटा झेलना पड़ रहा है। यात्रियों से अधिक फ्लाइट स्टाफ कर्मी उड़ान भरते हैं।

केंद्र विमानन मंत्रालय अभी भी भोपाल एयरपोर्ट को लेकर किसी प्रकार की कोई योजना लेकर नहीं आ रहा है। विमानन कंपनियां अपनी उड़ानें बंद करने को मजबूर हैं। कंपनियों को दिया जाने वाला इंसेंटिव और पीएफ फंड स्कीम आदि लागू किया जाता तो उड़ानों को बनाए रखने में सहायता मिलती है।

जानिए कब शुरू हुई थी भोपाल-हैदराबाद उड़ान

एलाइंस एयर ने 3 जून से भोपाल से ग्वालियर जबलपुर एवं बिलासपुर तक सीधी उड़ान शुरू की थी। कंपनी को भोपाल से बिलासपुर तक तो पर्याप्त यात्री मिल रहे हैं, लेकिन जबलपुर एवं ग्वालियर रोड पर 25 फीसद मैसेंजर लोड भी नहीं हो पा रहे हैं । 72 सीटर वाले इंडिया विमान में मात्र 3 या 4 यात्री सफर करते हैं।वहीं इससे पहले जयपुर एवं रायपुर उड़ान का संचालन करती थी। 4 साल पहले तक लखनऊ एवं देहरादून की उड़ान का संचालन भी हुआ था। फ्लाईबिग ने अथॉरिटी को सूचित कर दिया है 1 अगस्त से भोपाल हैदराबाद उड़ान का संचालन अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। बता दें कि 29 मार्च को हैदराबाद उड़ान का संचालन शुरू किया गया था ।

google news