सांची का दूध खरीदने वालों को बड़ा झटका, सोमवार से दूध खरीदने के लिए चुकानें होंगे इतने ज्यादा रुपये

मध्यप्रदेश में महंगाई काफी बढ़ती जा रही है। खाने पीने की चीजों से लेकर हर चीज महंगी हो गई है। इसी बीच अब भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित हबीबगंज ने दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। यानी कि सांची दूध के उपभोक्ताओं को अब 4 से 5 रुपए तक महंगा दूध खरीदना पड़ेगा। इसके लिए शनिवार को एक आदेश जारी किया गया था जिसमें बताया गया कि दूध में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब सांची का दूध सोमवार से 4 से 5 रुपये तक बढ़ोतरी पर खरीदना पड़ेगा। दूध के दाम बढ़ाने को लेकर दुग्ध संघों ने मध्य प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन को प्रस्ताव भेजा था।

google news

इतना महंगा खरीदना होगा दूध

दरअसल सांची का दूध खरीदने वाले उपभोक्ताओं को अब 4 से 5 रुपये ज्यादा देकर दूध खरीदना पड़ेगा। पहले जहां सांची का 500 मिली लीटर का पैकेट 27 रुपये में मिलता था। अब वहां 29 रुपये में मिलेगा, जहां पहले 53 रुपये में 1 लीटर दूध मिल जाया करता था। अब वहां उसके लिए उपभोक्ताओं को 57 रुपये चुकाना पड़ेंगे। स्टैंडर्ड दूध जहां ग्राहकों को पहले 25 रुपये में 500ml का पैकेट मिल जाया करता था अब उसके लिए 27 देना पड़ेंगे। टोंड दूध जहां 22 रुपए में 500ml का पैकेट मिल जाया करता था अब उसके लिए 24 रुपये चुकाना पड़ेंगे। इसी तरह अब दूध के दाम डबल हो गए हैं। डबल टोन दो 200ml 9 रुपये की बजाय अब 10 में मिलेगा।

सोमवार से महंगा मिलेगा सांची का दूध

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले डेयरी वालों के लिए दूध का भाव बढ़ाया गया था । सांची दूध ने भी अपना भाव बढ़ा दिया है ।यानी कि अब ग्राहकों को दूध 4 से 5 रुपये महंगा पड़ेगा। इसको लेकर शनिवार को भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित हबीबगंज ने एक आदेश जारी किया था। जिसमें दूध के भाव बढ़ाने की बात की गई है। यानी कि उपभोक्ताओं को अब सोमवार से दूध महंगा मिलने लगेगा। शनिवार को आदेश जारी किया यानी कि रविवार को उसी दाम पर ग्राहक दूध खरीद सकेंगे, लेकिन सोमवार से इस नए आदेश को पूरे प्रदेश भर में लागू कर दिया जाएगा।

वहीं पहले फेरीवाले दूध 47 रुपये लीटर मिलता था, लेकिन अब उस दूध के भाव भी बढ़ा दिए गए हैं। अब यहां लोगों के घर तक दूध 50 रुपये में पहुंच रहा है। इसके भाव भी फरवरी में बढ़ा दिए गए थे। सांची गोल्ड 500ml का पैकेट पहले 27 रुपये में मिलता था, लेकिन अब इसके लिए ग्राहकों को 29 रुपये देना होंगे। 1 लीटर का पैकेट अब 57 रुपये में मिलेगा। चाह दूध 1 लीटर का पैकेट पहले 48 रुपये में मिलता था लेकिन अब इसके लिए ग्राहकों को 53 रुपए देना होंगे। वहीं चाय स्पेशल दूध 1 लीटर का पैकेट अब 46 की वजह 47 रुपये में ग्राहकों को मिलेगा। बढ़ती महंगाई में अब दूध संघ ने आम जनता को डबल इंजन डोज दिया है।

google news